अमरावतीमुख्य समाचार

विरूल रोंघे में सडक हादसा, 1 की मौत

दुपहिया से बंदर आकर टकरा गया

अमरावती/दि.12– चांदूर रेल्वे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विरूल रोंघे गांव के पास माधवराव वानखडे विद्यालय के सामने से गुजर रही तेज रफ्तार दुपहिया से अचानक बंदर आकर टकरा जाने की वजह से हुए हादसे के चलते दुपहिया पर सवार दो लोगों में से सम्यक रामटेके नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया सवार के सिर पर हेल्मेट रहने के चलते उसकी जान बच गयी. पता चला है कि, यह दुपहिया सवार जुना धामणगांव से चांदूर रेल्वे की ओर जा रहा था और दिलावरपुर निवासी सम्यक रामटेके ने इस दुपहिया सवार से लिफ्ट मांगी थी. लेकिन बीच रास्ते में अचानक ही दुपहिया के सामने बंदर आ जाने की वजह से हुए हादसे के चलते सम्यक रामटेके की मौत हो गई.

Back to top button