अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – अमरावती शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से जिस तहर से सडक निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, उतना ही इजाफा सडक दुर्घटनाओं में भी हो रहा है. इसके साथ ही सडक दुर्घटना के मामलों में मृतकों की संख्या भी उतने ही प्रमाण में बढती जा रही हेै. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के बाद अनलॉक में यानी 20 दिनों में अमरावती जिले में कुल 58 सडक दुर्घटना के मामले उजागर हुए है. जिसमें 18 लोगों की मौत हुई हेै. वहीं 45 लोग बूरी तरह से जख्मी हुए है.
उल्लेखनीय है कि अक्सर नियमों का उल्लंघन और ड्रग एन्ड ड्राईव के तहत सर्वाधिक सडक दुर्घटनाएं देखी गई. वहीं ट्राफिक के छोटे बडे नियमों का पालन न किये जाने से भी सडक दुर्घटनाओं को नकारा नहीं जा सकता. लॉकडाउन के दौरान सडकों पर चहल-पहल न रहने से सडक दुर्घटनाओं में कमी देखी गई थी. किंतु अनलॉक होते ही यातायात और लोगों की भीड फिर सडक पर बडे पैमाने से देखी गई. यू तो रोजाना जिले में सडक दुर्घटनाएं उजागर होती हेै. किंतु कभी कभार ऐसे हादसे उजागर हो जाते है, जो जिंदगी और मौत के बीच बने रहते है. 1 जून को लॉकडाउन खत्म करते हुए जिला प्रशासन व्दारा अनलॉक कर सभी गतिविधियों में छुट दी गई है. जिससे लोगों की चहलपहल शुुरु हो चुकी है. पिछले 1 जून से लेकर तो 20 जून तक जिले में राष्ट्रीय महामार्ग से लेकर शहर के मुख्य मार्ग पर 58 सडक दुर्घटनाएं उजागर हुई हेै. इस घटनाओं में 18 लोगों की मौत्त हुई है. जबकि 65 बुरी तरह से जख्मी हुए है. जिसमें से अभी भी कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा हेेै. सडक दुर्घटनाओं को रोका नहीं जा सकता. इसलिए यातायात विभाग व्दारा हमेशा से खूद को सुरक्षित रख वाहन चलाने की सलाह दी जाती है.