अमरावती

अतिवृष्टि से सडक, पुल का 169 करोड का नुकसान

मिनी मंत्रालय का प्रस्ताव सरकार को भेजा

अमरावती -दि.7 जिला परिषद अंतर्गत जिला मार्ग और ग्रामीण ऐसे 573 किमी मार्ग और 175 पुलों का अतिवृष्टि से नुकसान हुआ हैं. लोकनिर्माण विभाग ने मरम्मत के लिए 169.70 करोड रुपए फंड की आवश्यकता का प्रस्ताव सरकार को भेजा हैं. अब शासन से यह निधि कब प्राप्त होती है, इसकी प्रतीक्षा प्रशासन कर रहा हैं.
* 136 पुल धसे
जिला परिषद बांधकाम विभाग के अहवाल के अनुसार बडे प्रमाण पर अतिवृष्टि से खेतीबाडी का काफी नुकसान हुआ. घरों में भी पानी घूसा. जनहानी भी हुई. 389 किमी सडक खराब हो गई. 136 पुल धस गये. दोनों दौर के नुकसान का एकत्र अहवाल शासन को भेजा गया हैं. सरकार से राशि प्राप्त होने के बाद काम शुरु होगा.

Back to top button