अमरावतीमहाराष्ट्र

रापनि के सडक वहां बस योजना की उडी धज्जियां

भातकुली तहसील में कई मार्गों पर बस सेवा नहीं

भातकुली/दि.27– राज्य के गांव-कस्बों तक डामरी सडकों का निर्माण कार्य किया गया. नागरिकों को सुविधा भी हुई, किंतु यातायात के लिए भातकुली तहसील के कई गांवों को बस व अन्य वाहनों की सुविध नहीं होने से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. भातकुली से हरताला मार्ग, खोलापुर से चेचरवाडी मार्ग से धामोरी बससेवा शुरु करने की मांग विद्यार्थी, किसान व नागरिक कर रहे है.

भातकुली में तहसील स्तरीय कृषि कार्यालय, दिवाणी व फौजदारी न्यायालय, तहसील कार्यालय, ग्रामीण अस्पताल, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कनिष्ठ व वरिष्ठ महाविद्यालय, पुलिस थाना आदि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय है. इसलिए यहां तहसील के विद्यार्थी, किसान व नागरिकों को आना-जाना शुरु रहता है. किंतु इन दोनों मार्गों पर बससेवा शुरु नहीं होने से उन्हें 40 किलोमीटर का फेरा लेकर अमरावती मार्ग से भातकुली आना पडता है.

खोलापुरी व धामोरी मार्ग पर कोलटेक, हरताला, हरतोटी, बोरखडी, चेचरवाडी, कुमागड आदि गांव है. इसके अलावा वाठोडा शुक्लेश्वर, निरूल गंगामाई, खारतलेगांव आदि गांव के नागरिकों को इसी मार्ग से भातकुली में आना पडता है. इसलिए यहां पर बससेवा की बेहद आवश्यकता है. किंतु इस मार्ग पर कोई बस नहीं दौडने से यात्रियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है. भातकुली से खोलापुर व भातकुली से धामोरी इन दोनों सडकों का डामरीकरण हुआ है. इसलिए इस मार्ग पर निजी परिवहन शुरु है. वहीं समय पर ऑटो नहीं मिलने से यात्रियों को घंटों प्रतीक्षा करना पडता है. जिससे उनका समय तो बर्बाद होता ही है, साथही मानसिक तकलीफ भी हो रही है.

भातकुली तहसील में कई समस्याएं
भातकुली तहसील के कई कार्यालय अब भी अमरावती है. इसलिए नागरिकों को भूमिअभिलेख कार्यालय, विद्युत मंडल का उपविभागीय कार्यालय, खरीदी-बिक्री कार्यालय, एकात्मिक बालविकास कार्यालय सहित विविध कार्यालय अमरावती में रहने से तहसील के नागरिको ंको अमरावती जाना पडता है. जिससे उन्हें भारी तकलीफ सहना पड रही है.

Related Articles

Back to top button