अमरावतीमहाराष्ट्र

भूमिपूजन के बाद भी शुरू नहीं हुआ सडक का निर्माण

उपमुख्य मंत्री अजीत पवार को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.7 उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को विगत दिनों अमरावती के सर्किट हाउस में ज्ञापन देकर उनसे धर्मकांटे से लेकर नवसारी टी पाइंट तक का मार्ग तुरंत पूरा कराने की अपील की गई. 26 सितंबर 2024 को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करकमलों से धर्म कांटा से नायरा पेट्रोल पंप होते हुए नवसारी टी पॉइंट तक के सडक कांक्रीटीकरण , सौंदर्यीकरण और चौडीकरण कार्य को भ्ाूमिपूजन संपन्न हुआ था. इस बात का मुख्य रूप से उल्लेख किया गया. उस समय अजीत पवार ने जनता को आश्वस्त किया था. कि कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. भूमिपूजन हुए अब कई महीने बीत चुके है और राज्य में महायुति की सरकार बन चुकी है. लेकिन अभी तक सडक कांक्रीटीकरण , सौंदर्यीकरण और चौडीकरण कार्य की प्रत्यक्ष शुरूआत नहीं हो सकी है. इस विलंब को लेकर स्थानीय नागरिकों में चिंता और असंतोष व्याप्त है. उनका मानना है कि यह मार्ग क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है . इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती, बादशाह भाई, शेख वजीद, परवेज घोरी, मोहम्मद जाकीर और पत्रकार अजहर पटेल ने अमरावती के सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. निवेदन में धर्म कांटा से नायरा पेट्रोल पंप होते हुए नवसारी टी पाइंट तक सडक कांक्रीटीकरण, सौंदर्यीकरण औैर चौडीकरण कार्य का कार्य जल्दी शुरू करने की बात कही गई. ज्ञापन प्राप्त होते ही उपमुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को वहीं बुलवाया और पूरे मामले की गंभीरता से संज्ञान में लेने को किया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में हो रही देरी को तुरंत दूर किया जाए और परियोजना सेे शीघ्र पूरा करने की तिथि सुनिश्चित की जाए. स्थानीय नागरिकों को आशा है कि उपमुख्यमंत्री द्बारा दिया गया आश्वासन जल्द ही साकार होगा और यह महत्वपूर्ण सडक कार्य जनहित में पूर्ण गति से आगे बढेगा.

Back to top button