अमरावती

रामपुरी कैम्प-कृष्णा नगर में 82.85 लाख निधि से रास्ते निर्माणकार्य का शुभारंभ

विकासकामों के लिए निधि उपलब्ध करवाने सदैव तत्पर : विधायक खोडके

अमरावती/दि.2 – स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर स्थित सहकार नगर से कृष्णानगर, लुल्ला लाईन, कृष्णानगर गली क्र. 5 में मूलभूत सुविधा विशेष अनुदान अंतर्गत रास्ते निर्माणकार्य इन विकास कामों का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. 82.85 लाख निधि अंतर्गत होने वालेइन रास्तों के निर्माणकार्य की सुविधा के कारण स्थानीय नागरिकों को आवागमन के लिए नई सुविधा निर्माण हुई है. इससे पूर्व मनीष बजाज व सहयोगी बंधुओं द्वारा इस बाबत निवेदन देकर विधायक खोडके का ध्यानाकर्षित ककर उन्हें अवगत किया गया था. इस मांग की तत्काल दखल लेकर विधायक सुलभा खोडके ने 82.85 लाख निधि उपलब्ध करवा स्थानीय नागरिकों की मांग पूरी की. इसके लिए नागरिकों की ओर से विधायक महोदया का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
विधायक सुलभा खोडके ने कुदाल मारकर व विकासकामों के नामफलक का अनावरण कर भूमिपूजन की औपचारिकता पूर्ण की. इस समय सुलभा खोडके ने आगामी समय में भी इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपाययोजना को निश्चित ही अमल में लाया जायेगा, ऐसा विश्वास भी व्यक्त किया. निधि उपलब्ध करवाने निमित्त तथा रास्ते की सुविधा उपलब्ध करवाने निमित्त नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सहकार नगर, कृष्णा नगर, रामपुरी कैम्प वासियों की ओर से उनका आभार माना गया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस के विभागीय समन्वयक संजय खोडके, विद्यादेवी बजाज, पूर्व नगरसेवक भूषण बनसोड,मनीष बजाज,मोहनलाल आहुजा,डॉ.आय.टी. गेमनानी, राजकुमार दुर्गाई, गोवर्धन धामेचा, प्रकाश पोपटानी, हरीश दलवाणी,मनोहर कटियार,यश खोडके,अभियंता सुनील जाधव, पंकज थोरात,रामचंद्र देवगडे,श्रीजीत दिवान,विर्भाण मोटवाणी, सुरेश जयसिंघाणी,ठाकुरदार हासानी,मोहित बजाज,गुलाब उदासी,रामचांद छुटलानी,गणेश थावराणी, शंकर ओटवणी,शमनलाल चिमनानी, गुलाब धामेचा,हरीश उधवानी,नौतनदास खिलराणी,मोहीत भोजवाणी,भगवानदास मिराणी,महेश बजाज, बालकिसन बसंतवानी, कोमल आहुजा,चंदीराम थावराणी, प्रशांंत पेठे,घनश्यामदास उधवानी,ज्ञान धामेचा, प्रदीप खंडारे, तुलसी बजाज, मनिष उधवानी, प्रवीण भोरे,केशव वानखडे, रवि भोजवाणी, राजकुमार भोजवाणी, जितेन्द्र भोजवाणी, आनंद जेठाणी, रामचंद्र संभावणी, सचआनंद मंगलानी,धनराज साधवानी,पूर्व नगरसेवक हरीश जगमलानी,राजू आयलानी,शाम आहुजा,सचिन मावदे,राहुल खेमानी,विकी छबलानी, राकेश जयसिंघाणी, लालचंद धामेचा, सुरेश देवानी,कमलकुमार पंजवानी,हरीश पुरसवाणी,राम छुटलानी, अजय नावानी,आनंद देवानी,गोविंद चावला,संदीप साधवानी,दीपक आहुजा,वैभव बजाज,मयुर मोटवानी,जितेन्द्र उदासी,जयपाल साधवानी,किशोर सिरवाणी,राजकुमार आयलानी,जियलदास सिरवाणी,अशोक नावानी, जॉनी जयसिंघाणी,सुनील सिरावणी, प्रताप सोमनानी, वासुदेव खिसवणी, नरेन्द्र सिरवणी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button