अमरावतीमहाराष्ट्र

धामनगांव में सड़क सुधार कार्य तत्काल हुआ प्रारंभ

विधायक प्रताप अडसड के निर्देश के अनुसार

* भाजपाइयों ने सीओ को सौंपा था ज्ञापन
धामनगांव रेलवे/दि.26-भारतीय जनता पार्टी ने धामनगांव रेलवे के मुख्याधिकरी को धामनगांव नगर परिषद के तहत सड़कों को सुधारने के लिए एक ज्ञापन दिया, जबकि नगर परिषद प्रशासन ने पहले ही काम शुरू कर दिया था. धामनगांव रेल्वे नगर परिषद के विकास कार्यों को लेकर विधायक प्रताप अडसड ने नगराध्यक्ष रहने के समय से लेकर आज तक कार्य में प्रतिबद्धता दिखाई है और प्रशासन को तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए हैं. ज्ञापनकर्ताओं से बात करते हुए मुख्याधिकारी ने कहा कि चूंकि विधायक अडसड ने तीन दिन पहले इस संबंध में पूर्व निर्देश दिए थे, इसलिए उन्होंने इस संबंध में तुरंत काम शुरू करने को कहा है और काम चल भी रहा है.
धामनगांव रेलवे नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली सड़कों की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए, धामनगांव रेलवे नगर परिषद के अंतर्गत पेड़ों के कारण हुए क्षतिग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया जाना चाहिए और प्रशासन के नियमों के तहत पेड़ों की कटाई की जानी चाहिए, साथ ही इस संबंध में उचित कदम उठाए जाने चाहिए. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता महिला आघाड़ी, जनता युवा मोर्चा की ओर से कल नगर परिषद प्रशासन को ज्ञापन दिया गया.

Related Articles

Back to top button