एक्सप्रेस हाईवे की ओर जाने वाला मार्ग ‘वाइल्ड लाइफ क्रोसिंग झोन’
तेंदूए के संचार के कारण वनविभाग में सतर्कता के लिए लगाये पोस्टर

* एक्सप्रेस हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को गति पर नियंत्रण रखने की सूचना
अमरावती/दि.4 – अमरावती शहर के वडाली वनपरिक्षेत्र में आने वाले चांदूर रेल्वे और विद्यापीठ परिसर में अनेक बार तेंदूए दिखाई दिये है. साथ ही अमरावती-नागपुर एक्सप्रेस हाईवे पर वेलकम प्वॉईंट से महादेव खोरी के बीच अब तक वाहनों की टक्कर में दो से तीन तेंदूए की मृत्यु हुई है. इसके बावजूद एक्सप्रेस हाईवे परिसर में तेंदूआ घुमता हुआ दिखाई दिया है. इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से वनविभाग ने वेलकम प्वॉईंट से एक्सप्रेस हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग पर ‘वाइल्ड लाइफ क्रोसिंग झोन’ के फलक लगाकर रात के समय इस महामार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण रखने की सूचना दी है.
गौरतलब है कि, रहाटगांव के आगे नांदगांव पेठ टोल नाका है. वहीं से एक मार्ग अमरावती शहर की तरफ और दूसरा मार्ग एक्सप्रेस हाईवे की तरफ जाता है. इसी मार्ग से कुछ दूरी पर डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय है. इस कृषि महाविद्यालय की जगह कांता नगर परिसर के न्यायाधीश के बंगले के पीछे तक है. डेढ वर्ष पूर्व इस कृषि महाविद्यालय की जगह पर तेंदूए के दर्शन हुए थे. इस परिसर में भ्रमण करता हुआ एक तेंदूआ शासकीय अभियांत्रिकी कॉलेज और वहां से विदर्भ महाविद्यालय कॉलेज परिसर तक पहुंच गया था. वर्ष 2024 में इस मार्ग पर दो तेंदूए की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी. अभी भी तेंदूए का भ्रमण महामार्ग परिसर में रहने के कारण वडाली वनविभाग ने सावधानी के दृष्टिकोण से ‘वाइल्ड लाइफ क्रोसिंग झोन’ फलक लगाकर नागरिकों को वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण रखने की सूचना दी गई है.
* कृषि महाविद्यालय में तीन तेंदूओं का डेरा
मोर्शी रोड स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय में तीन तेंदूओं का डेरा है. एक वर्ष पूर्व इस परिसर से एक बंदर न्यायाधीश के बंगला परिसर में घूस गया था. इस बंदर का शिकार करने के लिए तेंदूआ भी दीवार फांदकर न्यायाधीश के बंगला परिसर में आ गया था. पश्चात इस तेंदूए को पकडने सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. तब से इस संपूर्ण परिसर में आये दिन तेंदूआ नागरिकों को दिखाई देता है. इस कारण वनविभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.