अमरावती

जाकिर कॉलोनी स्थित रास्ते की मरम्मत की जाए

काजी अहद अली मित्र परिवार की विधायक खोडके से मांग

अमरावती/दि.15 – क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके व्दारा विकास योजना प्रभावित की जा रही है. विधायक सुलभा खोडके व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से शहर के इलाकों का कायापलट किया जा रहा है. किंतु जाकिर कॉलोनी स्थित रास्ते की अत्यंत दयनीय अवस्था है. जिसमें इस खस्ता रास्ते की मरम्मत की जाए ऐसी मांग काजी अहद अली मित्र परिवार व्दारा विधायक सुलभा खोडके तथा राका प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके से की गई.
काजी अहद अली मित्र परिवार व्दारा इस आशय का ज्ञापन संजय खोडके को सौंपा गया. निवेदन में बताया गया है कि जाकिर कॉलोनी से कमेला ग्राउंड की ओर जानेवाला रास्ता काफी खराब हो चुका है. इस रास्ते से दिन-रात यातायात होती रहती है. किंतु रास्ता खराब होने की वजह से आए दिए दुर्घटनाएं भी यहां हो रही है किसी दिन कोई बडा हादसा न हो इससे पहले रास्ते की मरम्मत की जाए ऐसी मांग ज्ञापन व्दारा की गई. काजी अहद अली मित्र परिवार व्दारा रास्ते की मरम्मत की मांग को लेकर शीघ्र ही रास्ते की मरम्मत की जाएगी ऐसा आश्वासन राका प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने दिया. जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों ने संजय खोडके का आभार माना.

Back to top button