अमरावती

रहमतनगर का रोड अधूरा बना

ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

जयसंविधान संगठना ने बी एण्ड सी के उपविभागीय अभियंता को ज्ञापन सौंपा
अमरावती-/ दि.17 रहमतनगर में बनने वाला 80 फीट का रोड ठेकेदार की लापरवाही के चलते अधुरा बना है. जिससे परिसरवासियों की जान खतरे में है. इस बात को देखते हुए तत्काल रोड का कार्य पूरा किया जाए, अन्यथा जनआंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी जय संविधान ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उपविभागीय अभियंता को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से दी.
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, प्रभाग क्रमांक 16 रहमतनगर-अलीमनगर प्रभाग में एक रोड बनाया गया है, परंतु ठेकेदार ने कोई ढलान नहीं दी. जिसके कारण बारिश और नाली का पानी रोड पर आता है. यह पानी लोगों के घर के सामने जमा होता है. नाली का कचरा सीधे घर के दरवाजे के सामने आता है. नाली साफ करने को 3 से 4 दिन लगते है. बारिश के दिन होने के कारण जान का खतरा बना हुआ है. इस रास्ते का तत्काल कार्य कराया जाए, ऐसी मांग करते समय अ.रहीम, मोबीन बेग, मोहसीन खान, शहजान मो. समेत अन्य उपस्थित थे.

Back to top button