अमरावती

सडक है या डंपिग ग्राउंड…

अमरावती दी.४- प्रस्तुत छायाचित्र उस्मानिया मस्जिद के पीछे बस स्टैण्ड रोड से हमालपुरा-कांग्रेस नगर रोड की ओर जानेवाले जोड रास्ते का है. जहां पर सडक के मुहाने पर ही पूरे इलाके से घंटागाडियों द्वारा संकलित किया गया कचरा लाकर फेंका जाता है. जिसके चलते इस पूरी सडक के अधिकांश हिस्से पर लगभग पूरा दिन कचरे का ढेर लगा रहता है. ऐसे में यहां पर फैलीी दुर्गंध के चलते लोगों का आना-जाना मुहाल हो जाता है. वहीं दोपहर बाद इस सडक पर कचरा संकलन ठेकेदार का ट्रक आकर खडा होता है. जिसमें इस कचरे को भरा जाता है और फिर कंपोस्ट डिपो भिजवाया जाता है. ऐसे में जितनी देर इस सकरी सडक पर कचरे का ट्रक खडा रहता है, उतनी देर यह सडक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहती है. यह सिलसिला विगत अनेक दिनों से लगातार चल रहा है. ऐसे में परिसरवासियों द्वारा सवाल पूछा जा रहा है कि, यह वाहनों व लोगों की आवाजाही हेतु बनायी गई सडक है अथवा कचरा जमा करने का डंपिंग ग्राउंड.

Related Articles

Back to top button