अमरावती

आशीयाड कॉलनी में कई वर्षों से लंबित सडक मरम्मत का कार्य शुरु

विधायक प्रवीण पोटे का नागरिकों ने माना आभार

अमरावती/दि.29-वंदन ले-आउट आशीयाड कॉलनी में विगत 15 वर्षों से लंबित खस्ताहाल सडक की समस्या से नागरिकों को निजात मिलेगी. विधायक प्रवीण पोटे ने वार्षिक जिला नियोजन अंतर्गत मंजूरी प्राप्त कराने से सडक मरम्मत का काम शुरु हे गया है. इसके लए भाजपा के शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे ने प्रयास किए थे. उन्होंने स्थानीय नागरिकों को हो रही परेशानी के बारे में विधायक प्रवीण पोटे को अवगत कराया था. जिस पर विधायक पोटे ने ध्यान केंद्रीत कर वार्षिक जिला नियोजन अंतर्गत काम मंजूर कराया. इसके साथही प्रभाग-1 शेगाव-रहाटगांव में करीब 40 स्थानों पर सडक मजबूतिकरण व डामरीकरण का काम होगा. प्रभागवासियों की समस्या का समाधान होने से नागरिकों ने विधायक प्रवीण पोटे एवं धीरज बारबुद्धे का आभार व्यक्त किया. इस काम के लिए धीरज बारबुद्धे समेत पूर्व पार्षद वंदना मडघे, डॉ.धनराज चक्रे, सविता ठाकरे ने प्रयास किए थे.

Back to top button