अमरावतीमहाराष्ट्र

सडक सुरक्षा नियमों का किया जाए आदतों में शुमार

अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे का प्रतिपादन

* सडक सुरक्षा अभियान-2024 का आरटीओ कार्यालय में शुभारंभ
अमरावती/दि. 16– सडक सुरक्षा नियम का पालन केवल एक सप्ताह तक ही नहीं बल्कि जीवनभर के लिए करना चाहिए. साथ ही अपनी लापरवाही से दुर्घटना न हो इस बाबत सावधानी बरतना प्रत्येक का कर्तव्य है, ऐसा प्रतिपाद अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे ने आज यहां किया.
सडक सुरक्षा अभियान निमित्त प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में जिला सडक सुरक्षा समिति, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, लोकनिर्माण विभाग व राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम वे बोल रहे थे. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक सुभाष ढोले, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ ठाकरे, सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे, लोनीवी के कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत म्हेत्रे, जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर, विजय गावंडे, प्रदीप गुडधे समेत अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

वाघमारे ने आगे कहा कि सडक सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है. सडक सुरक्षा नियमों की जानकारी और उसका कडाई से पालन होना आवश्यक है. सडक दुर्घटना में दुपहिया सवारों का प्रमाण अधिक रहता है. इसमें भी सिर पर मार लगने से होने वाले मृत्यु की संख्या अधिक रहती है. इस कारण हेलमेट का इस्तेमाल काफी आवश्यक है. साथ ही वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच जिस तरह महत्व की है, उतनी ही वाहनों की हिफाजत आवश्यक है. वाहन चलाते वक्त समय का नियोजन, सौजन्यता और संयम रखना आदि का पालन किया तो जीवित वित्त हानी टाली जा सकती है. इसके लिए शालेय स्तर पर जनजागरण अभियान नियमित चलाना चाहिए. साथ ही प्रत्येक को सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने का आहवान उन्होंने किया. इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ठाकरे ने कहा कि वर्तमान स्थिति में वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है. सडकों पर भीड हो रही है. सडक सुरक्षा यह दैनंदिन जीवन का अविभाज्य भाग है. प्रत्येक व्दारा नियमों का पालन करना आवश्यक है.
सडक सुरक्षा अभियान में लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत म्हेत्रे, सीएस डॉ. दिलीप सौंदले व सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे ने सडक संदर्भ के कानून व नियम, वाहन चलाने का कौशल्य, वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी, हिट एण्ड रन कानून की जानकारी व दुर्घटना होने पर की जाने वाली उपाय योजना बाबत मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. पश्चात सूचना पत्रक का विमोचन मान्यवरों के हाथों किया गया. इस अवसर पर दुर्घटना विरहित सेवा देने पर एसटी महामंडल के कर्मचारियों का सत्कार किया गया. वाहन निरीक्षक कांचन जाधव ने प्रास्ताविक में सडक सुरक्षा अभियान आयोजन के पीछे की भूमिका व जिले की दुर्घटना स्थिति बाबत जानकारी दी. संचालन पल्लवी गौड ने तथा आभार प्रदर्शन श्वेता वैद्य ने किया.

Related Articles

Back to top button