इर्विन चौक पर रास्ता रोका, नागपुर हाईवे पर चक्का जाम
भारतीय जनता पार्टी की नीति के खिलाफ उठाई आवाज
* राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांती मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा ने किया आंदोलन
अमरावती/ दि.25– राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांती मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा ने भारत की एकता व अखंडता को खतरे में डालने वाली ताकतों के खिलाफ भारत आज भारत बंद का ऐलान किया था. इस श्रृंखला में उन्होेंने सबसे पहले इर्विन चौक परिसर में कुछ देर के लिए रास्ता रोका, इससे पहले महादेवखोरी परिसर स्थित नेैशनल हाईवे क्रमांक 6 नागपुर हाईवे पर कुछ देर के लिए चक्काजाम किया.
आंदोलनकर्ताओं के अनुसार देश में जिस तरीके से ज्ञानव्यापी का मुद्दा आरएसएस व बीजेपी ने उपस्थित किया. मथुरा का मुद्दा अयोध्या के बाद उठाया, बीजेपी के इशारे पर नुपूर शर्मा ने मोहम्मद पैंगबर के खिलाफ बुरा कहते हुए बदनामी वाली बात की. जिसकी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई. जिससे देश की बडी बदनामी हुई है. 2024 लोकसभा का चुनाव ज्यादा दूर नहीं, इस वजह से चुनाव की तैयारी के लिए हिंदु-मुसलमान धृविकरण के काम में लगे हुए है. इनकी वजह से देश की एकता व अखंडता को खतरा पैदा हुआ है. इसेस दोबारा भारत के विभाजन का खतरा निर्माण होगा. इसे रोकना बहुत जरुरी है. ऐसा कहता हुए देश की एकता व अखंडता के समर्थन में व साजिश करने वालों के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया था. इस श्रृंखला में अमरावती में भी चक्काजाम आंदोलन किया गया.
इस आंदोलन में राहुल मोहोड, एड.डोंगरदीवे, विवेक कडू, पंचशीला मोहोड, वंदना गोंडाणे, प्रिती सुखदेव, सचिन मोहोड, कटकतलवारे, शरद चोैधरी, प्रमोद रंदले, नाजूकराव पुंडकर, बालासाहब गणविर, मधु भंडारे, अमित लांजेवार, प्रफुल्ल गवई, सविता चव्हाण, जयश्री दाभाडे, रवि गजभिये, रत्ना बोरकर, पुष्पा गवई, विवेक कडू, शिला सावले, मयुरी खानंदे, मंदा कोल्हे, सुषमा कांबले, अमित लांजेवार, मंदा डवाले, अन्नपूर्णा रामटेेके, प्रकाश पेठे, बालू गजभिये, बालासाहब वटकी, छत्रपति कटकतलवारे, रेणुबाई कटकतलवारे, प्रवीण दामले, स्वाती भैसारे, दुर्गा सांगोले, अलका कोटांगले, दुर्गा राउत आदि अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.