अमरावती

हैदरपुरा परिसर में सडक का निर्माण किया जाए

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर भारती की मांग

अमरावती/ दि.30 – स्थानीय हैदरपुरा परिसर स्थित कब्रिस्तान से लालखडी मस्जिद मरकज तक पक्की सडक बनाए ऐसी मांग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर भारती व्दारा की गई है. यासिर भारती ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा कहा कि इस रास्ते पर अनेको गांव है जहां से लोगों का आना-जाना बना रहता है.
साथ ही इस रास्ते से विद्यार्थी व लालखडी, बिसमिल्ला नगर के नागरिक भी आना-जाना करते है. इस रास्ते पर कब्र्रिस्तान भी है रास्ते पर बडे-बडे खड्डे पड जाने की वजह से बारिश के दिनों में पानी जमा हो जाता है जिससे आवाजाही में परेशानी उठानी पडती है. जल्द यहां पक्की सडक का निर्माण किया जाए ऐसी मांग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर भारती ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा संबंधित प्रशासन से की है.

Back to top button