अमरावती

जाहीर नगर से वहीद बाग तक के रोड का काम शुरू

विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके के प्रयास सफल

अमरावती -दि.21 नवनिर्मित रोड जाहीद नगर से वहीद बाग तक रोड का काम शुरू किया गया. यह काम विधायक सुलभा खोडके की निधि से और नेता संजय खोडके साहब के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस रोड के लिए विधायक सुलभाताई खोडके ने 20 लाख की निधि उपलब्ध कर रोड का काम शुरू करवाया. जिसके कारण वहीद बाग और जहीद नगर के नगर वासियों में खुशी की लहर दौड पडी. भूखंड भाग में आनेवाले इस एरिया में विधायक सुलभाताई खोडके और खोडके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता संजय खोडके ने खुद 6 माह पहले अपनी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर निरीक्षण किया था और नागरिको को उसी समय यह आश्वासन दिया था कि आपकी समस्या बहुत जल्द खत्म होगी जो उन्होंने वादा किया उसे पूरा किया.
इस अवसर पर संजय खोडके सहित राकांपा के ब्लॉक अध्क्ष सना उल्ला खान, फारूक भाई, हबीब खान, नदीम मुल्ला, हाजी रफीक शहा, अबरार साबिर, बबलू भाई, दिलबर शहा, सादिक भाई, नईम खान, सामी पठान, बादशााह भाई, नईम टेलर, शहजाद पहलवान, शफी भाई दलाल, हनान भाई, बादशाह भाई, हाजी जावेद, झाकीर, जमील भाई आदि उपस्थित थे.

Back to top button