अमरावती

एक घंटे की बारिश से उखड गई सडके

शहर में सभी रास्तों पर गड्ढों का साम्राज्य

  • वाहन चलाना हो रहा है मुश्कील

  • मनपा कहती है पैच वर्क करेंगे

अमरावती/दि.31 – रविवार की एक घंटे की बारिश से शहर की मुख्य सडकों की हालत बुरी तरह से खराब हो चुकी है. सडकों की गिट्टी उखड चुकी है. परिणाम स्वरुप सडकों पर जगह-जगह गड्ढे पडे हुए हैं. जिसपर से वाहन चलाना मुश्किल हुआ है. सिमेंट से ढकी हुई सडके छोडे तो डामरीकरण की सडकों का बुरा हाल हो चुका है. यह सडके प्रमुखता से मनपा के कार्यक्षेत्र की है. परिणाम स्वरुप खराब सडकों के कारण होने वाली दुर्घटना के लिए मनपा प्रशासन जिम्मेदार रहेगा, ऐसा जिला प्रशासन का कहना है.
शहर के सर्वाधिक चहल पहल वाले इर्विन चौक से विद्यापीठ यह रास्ता फिलहाल काफी खराब हो चुका है. इसी रास्ते पर कैम्प चौक, जिलाधिकारी कार्यालय चौक और रानी दुर्गावती चौक से जिलाधिकारी कार्यालय का यह हिस्सा यातायात योग्य नहीं रहा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के पास से रानी दुर्गावती चौक यह सडक भी काफी खराब हो चुकी है. इस मार्ग से वाहन चलाना मुश्किल हो चुका है. रेलवे स्टेशन चौक से राजापेठ यह बेलपुरा मार्ग से जाने वाली सडक, गांधी चौक से भुतेश्वर चौक और गांधी चौक के गजानन बुक डिपो के सामने से मुख्य डाक कार्यालय की ओर जाने वाला मार्ग की हालत काफी खस्ता हो चुकी है.

इर्विन-कैम्प रास्ते का बजट सवा करोड का

इर्विन से कैम्प यह रास्ता काफी चहल पहल वाला है. इस रास्ते का नुतनीकरण किया जाएगा, उसके लिए सवा करोड रुपये का बजट बनाया गया है. इन सवा करोड के रास्ते की निविदा सोमवार को दोपरह बाद खोली गई.

गणेशोत्सव के पहले काम करेंगे

आने वाला समय यह गणेशोत्सव का है. इस पृष्ठभूमि पर कल संबंधित अधिकारियों की बैठक मनपा में ली गई. गणेश रैली के मार्ग के गड्ढे बुझाने बाबत कार्रवाई शहर अभियंता विभाग से की जाएगी.
– प्रशांत रोडे,
मनपा आयुक्त, अमरावती

इन सडकों की हुई दुरावस्था

– इर्विन चौक से कैम्प
– कैम्प से पंचवटी चौक
– रानी दुर्गावती चौक से पुलिस पेट्रोल पंप
– गांधी चौक से भुतेश्वर चौक
– पंचशील लाँड्री से मुख्य डाक कार्यालय
– चित्रा चौक से इतवारा

Related Articles

Back to top button