अमरावती

आँख में मिर्च झोंककर चाकू की नोक पर व्यापारी से 5 लाख लूटे

मोर्शी-वरुड मार्ग की सनसनीखेज घटना

अमरावती/दि.12 – पान मटेरियल के थोक व्यापारियों को चार अज्ञात लूटेरों ने मोर्शी-वरुड मार्ग पर लूट लिया. आरोपियों ने पहलं आँख में मिर्ची पावडर झोंका, उसके बाद हाथ पर चाकू मारा और फिर 5 लाख रुपए से भरा बैग छिनकर भाग गए. यह घटना कल 11 मार्च की दोपहर 2 बजे उजागर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश के ताजगुडी का मुख्य कार्यालय वर्धा में है. शुक्रवार की सुबह पिकअप टाटा वाहन क्रमांक एमएच 32/क्यू- 4837 में प्रशांत वैद्य व राजू तिजारे ने मोर्शी के मार्केट में जाकर माल दिया और 5 लाख रुपए की वसूली की. यह रकम लेकर दोनों मोर्शी-वरुड रास्ते से गुजर रहे थे, तब मोटरसाइकिल पर चार आरोपी वहां जा धमके. उन्होंने पिकअप वाहन रोककर चालक प्रशांत वैद्य के हाथ पर चाकू से वार कर दिया और राजू तिजारे के आँख में मिर्च पावडर झोका. लातघुसे मारते हुए 5 लाख रुपए से भरा बैग छिनकर भाग गए. उसके बाद दो व्यक्तियों ने गाडी का पीछा करने का प्रयास किया, परंतु वे नाकाम रहे. मोर्शी पुलिस ने अपराध दर्ज कर उन लूटरों की तलाश शुरु की है. फिलहाल एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा.

Back to top button