अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव पेठ टोलनाके पर फास्ट टैग वॉलेट से लूट

एड. प्रदीप महल्ले ने पत्रवार्ता में लगाया आरोप

* सायबर पुलिस थाने में भी दर्ज कराई शिकायत
अमरावती/दि.11 – शहर के ख्यातनाम व वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रदीप महल्ले ने आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया कि, उन्होंने विगत 30 जनवरी को अपने नेक्सॉन वाहन क्रमांक एमएच 27/बीझेड-4590 से वरुड आना जाना किया. जिसके लिए उन्हें नांदगांव पेठ के टोलनाके को पार करना पडा. लेकिन जाते समय उनके फास्ट टैग वॉलेट से 115 रुपए व आते समय 285 रुपए ऐसे कुल 400 रुपए की कटौति हुई. जबकि यह कटौति आने-जाने के लिए 180 अथवा 185 रुपए की होनी चाहिए थी. इसे लेकर शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद भी उनकी शिकायत को खारिज कर दिया गया और रकम वापिस मिलने के संदर्भ में उनका दावा निरस्त किया गया. जिसका सीधा मतलब है कि, टोल नाके पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग कर लोगों के पैसों की लूट चल रही है.
इस पत्रकार परिषद में एड. प्रदीप प्रभाकरराव महल्ले ने बताया कि, उन्होंने इस बारे में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सायबर पुलिस थाने में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि इससे पहले भी 31 दिसंबर 2022 को कारंजा घाडगे के टोल नाके पर उनके एक्सिस बैंक फास्ट टैग वॉलेट से इसी तरह 365 रुपए की अनैतिक व गैर कानूनी कटौति की गई थी और उस समय भी उनके द्बारा उपस्थित की गई आपत्ति व शिकायत का योग्य निराकरण नहीं हुआ था. ऐसे मेें उन्होंने एक जागरुक नागरिक होने के नाते पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही इससे संबंधित जानकारी पत्रवार्ता के जरिए सबके सामने रख रहे है और उन्होंने पुलिस से भी यह मांग की है कि, मामले की जांच करते हुए उनके पैसे वापिस दिलाने के साथ-साथ इस लूट के मामले का पर्दाफाश किया जाए.

Related Articles

Back to top button