अमरावतीमुख्य समाचार

अंबाविहार में पानी मीटर के बहाने घर में घुसे लुटेरे

वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन

अमरावती/दि.2 – राजापेठ थाना क्षेत्र के अंबाविहार कालोनी में आज दोपहर वृद्धा के गले से घर में घुसकर 8 ग्राम की सोने की चेन झपट लेेने का सनसनीखेज वाकया हुआ है. इस बारे में खबर मिलते ही राजापेठ पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार बदमाश पानी मीटर देखने के बहाने मोहोकार के घर में घुसे थे. उन्होंने 80 साल की कुसुम रामदास मोहोकार के गले से चेन झपट ली. भाग खडे हुए. पुलिस ने दर्ज शिकायत में कहा गया कि, वृद्धा के गले में मंगलसूत्र और हाथों में सोने के कंगन सलामत रहे. उचक्के केवल चेन झपट पाए. पुलिस ने सरगर्मी से बदमाशों की खोजबीन आरंभ कर दी है.

Back to top button