दक्षिण एक्सप्रेस में लूटेरों ने की यात्री की हत्या
मृतक के साथी को भी धमकाया, चलती ट्रेन में बेदम मारपीट से हुई मृत्यु
नागपुर /दि. 4– तेलंगना से गांव की तरफ लौटनेवाले एक मजदूर को चार लूटेरों ने चलती ट्रेन में बेदम पीटा. इसमें उसकी मृत्यु हो गई. 12721 सिकंदराबाद-लखमीपुर दक्षिण एक्सप्रेस में गुरुवार को तडके यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में रेलवे पुलिस ने चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम शशांक रामसिंग राज (25) है. वह उत्तर प्रदेश के राजापुर, कैमहारा (खिरी) में रहता था. शशांक धान कटाई का काम करता था. गांव में रोजगार न रहने से वह कुछ दिन पूर्व तेलंगना में धान कटाई के काम के लिए गया था. काम निपटने के बाद मिले पैसे साथ लेकर वह कपिलकुमार नामक अपने एक दोस्त के साथ गांव की तरफ जाने के लिए दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठा था. उसी कोच में शौचालय के पास कुछ लूटेरे बैठे थे. शशांक और उसका दोस्त नींद में रहते एक लूटेरे शशांक के जेब से 1700 रुपए निकाल लिए. पश्चात उसके दोस्त के जेब से मोबाइल निकाल लिया. उसी समय दोस्त की आंखे खुलने से उसने लूटेरे से अपना मोबाइल वापस ले लिया और शशांक को उठाया. बाजू में बैठा आरोपी चोर यह लूटेरा रहने की बात उसने कही. इस कारण शशांक ने अपनी जेब टटोली तो उसे 1700 रुपए चोरी होने की बात ध्यान में आई. इस कारण शशांक ने लूटेरों से पैसे वापस मांगे. इस बात पर से उनमें विवाद हो गया और चारों लूटेरों ने शशांक को लाथो-घूसों से बेदम पीटा. उस समय तडके 3 से 3.30 बजे थे. बेदम मारपीट होने से सुबह 6 बजे शशांक को खून की उलटी हुई. उस समय उसके दोस्त ने उसे पानी पिलाकर शांत किया. 6.30 बजे के दौरान उसकी मृत्यु होने की बात ध्यान में आते ही कपिलकुमार ने चीखते-चिल्लाते हुए अन्य यात्रियों को यह बात कही. पश्चात आरपीएफ को सूचित किया गया.
* चारों आरोपी हैद्राबाद के
शशांक के दोस्त द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे के पुलिस निरीक्षक गौरव गावंडे ने मो. फैयाज मो. हशीमुद्दीन (19), सै. रागीर सै. जीमल (18), एम. शाम. कोटेश्वरराव (21) और मो. अमान मो. अकबर (19) को गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपी हैद्राबाद के रहनेवाले है. वह क्या करते है, उनकी अपराधिक पृष्ठभूमि क्या है, इस बाबत जांच की जा रही है.