अमरावती

डकैंती के आरोपी बरी

एड. मुर्तजा आजाद की सफल पैरवी

अमरावती /दि. 11– जिले के नांदगाव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में वर्ष 2016 में घटित डकैंती के एक मामले में स्थानीय अदालत में सबूतो के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया. इस मामले में एड. मुर्तजा आजाद ने सफल पैरवी की.

जानकारी के मुताबिक, नांदगाव खंडेश्वर थाने में 21 जनवरी 2016 को डकैती के एक मामले में धारा 395, 397, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था. कृषी उपज मंडी के चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि, उसके कुछ साथी मंडी की चौकीदारी कर रहे थे तब 8 से 9 लोग भीतर घुसें और उन्होंने चाकू और तलवार का भय दिखाकर उन्हें धमकाया. पश्चात 10 क्विंटल तुअर और नकद राशि लेकर फरार हो गए. चौकीदार की शिकायत पर नांदगाव पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के बाद चार्जशीट अदालत में दायर की गई. सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की तरफ से 6 से 7 गवाहों को परखा गया. दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद अदालत ने सभी आरोपियों को सबूतो के अभाव में बरी कर दिया. इस मामले में एड. मुर्तजा आजाद को एड. नौशिक, एड. नदीम, एड. ताबिश और फैजान व शाहबुद्दीन ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button