अंजनगांव में डकैती करने वाले और दो आरोपी धरे गए
गिरफ्तार डकैतों की संख्या हुई 4 और 4 आरोपियों की तलाश
गोदाम के संचालक व चौकीदार को बेदम पीटकर 4 लाख रुपए लूटे थे
अमरावती- / दि.8 अंजनगांव पुलिस थाना क्षेत्र के लखाड रोड स्थित मो. फारुख के गोदाम में देर रात के समय में डाका डालकर मो. फारुख व चौकीदार को बेदम पीटकर अलमारी से 4 लाख रुपए की रकम लूटकर ले गए थे. इस मामले में पुलिस ने कल दो डकैतों को गिरफ्तार किया था. आज फिर खंडवा के शंकर भदोरिया व अहमद बाबू तडवी पठान नामक दो डकैतों को गिरफ्तार किया हैं. फिलहाल फरार चार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.
शंकर फुलचंद भदोरिया (35), अहमदबाबू तडवी पठान (50, दोनों, खंडवा, मध्यप्रदेश, हमु. चोहट्टा बाजार, अकोला) यह दोनों आज गिरफ्तार किये गए डकैतों के नाम है. 6 दिसंबर को इससे पहले पुलिस ने उबेद खां शफी खां (34, भालदारपुरा, अंजनगांव) व आतिफ नियाज अब्दुल मुनाफ (29, डब्बीपुरा, अंजनगांव) गिरफ्तार किया था. उन दोनों आरोपियों ने डकैती का अपराध कबुल करते हुए उनके अन्य दूसरे जिले के छह साथियों के साथ मिलकर डाका डालने के अपराध कबुल किया था. इसपर अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने फिर दो डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अन्य फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए अंजनगांव पुलिस के हवाले किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा को पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, नितीन चुलपार, काँस्टेबल संतोष मुंदाने, सुनील महात्मे, बलवंत दाभणे, सचिन मिश्रा, रवि बावणे, अजमत, पंकज फाटे, अमोल केंद्रे, चालक राजेश सरकटे व सायबर सेल के दल ने की.