गद्रे चौक परिसर में डकैती का प्रयास विफल
डाके का प्रयास कर रहे 4 गिरफ्तार, 1 फरार
* चायना चाकू ,नकली पिस्टल, रस्सी, डकैती की सामग्री बरामद
* पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने मारा छापा
अमरावती/ दि. 8- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस आयुक्त का विशेष दस्ता पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान उन्हें पता चला कि गद्रे चौक परिसर में कुछ लोग डकैती डालने के प्रयास में है. ऐसी गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने देखा की साइनाथ अपार्टमेंट के पास अंधेरे में संदेहास्पद तरीके से खडे है. यह देखकर पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा. जबकि एक डकैत भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से चायना चाकू, नकली पिस्टल, लोहे की रॉड, नायलोन की रस्सी, मोबाइल व कुछ डाका डालने की सामग्री बरामद करने में सफलता पायी.
अलताफ खान रहमतुल्ला खान (24, जमील कॉलोनी) शादिक खान शेर खान (24, गुलीस्ता नगर), सै. सलमान सै. शौकत (20, यास्मीन नगर), मो. साहिल मो. सलीम (18, इकबाल कॉलोनी) यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से डीओ कंपनी की मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.27/ सी.जे. 3004, एक बडा चायना चाकू, एक हुबहू पिस्टल जैसी दिखनेवाली नकली पिस्टल, एक नायलोन की रस्सी, एक लोहे की रॉड, कुछ डाका डालने के लिए उपयोग की जानेवाली सामग्री, गाडी की डिक्की से तीन मोबाइल, अलग-अलग गाडियों का चाबी का गुच्छा, बरामद किया गया. आरोपी डकैती डालने की पूर्व तैयारी में थे, ऐसा स्पष्ट हुआ. गिरफ्तार किए गए व फरार आरोपियों के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में दफा 399, 402 के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर विशेष दस्ते के पुलिस उप निरीक्षक गजानन राजमले, हेड कॉस्टेबल सुनील लासुरकर, विनय मोहोड, जहीर शेख, अतुल संभे, राहुल घेंगेकर, विनोद काटकर, सागर ठाकरे आदि के दल ने की.