बगैर मास्क कार्रवाई के नाम पर कर्मचारियों व्दारा लूटापट्टी
चांदूर बाजार नगर पालिका प्रशासन का ध्यान नहीं
-
शिवसेैनिकों ने लगाया स्पष्ट आरोप
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.२९ – कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए नगर पालिका प्रशासन व्दारा अभियान छेडा गया है. मगर बगैर मास्क लगाकर घुमने वाले लोगों पर कार्रवाई के नाम पर कुछ कर्मचारियों ने लोगों को आर्थिक लूट से लूटने की शुरुआत की है, ऐसा स्पष्ट आरोप शिवसैनिकों ने लगाते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि चांदूर बाजार शहर में नागरिक मास्क न लगाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर घुमते हुए दिखाई दे रहे है. नागरिकों को सावधानी बरतने और उन्हें समझाकर बताने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत स्वास्थ्य निरीक्षक जाधव की टीम ने सुबह के वक्त पुलिस की सहायता से कार्रवाई शुरु की. इस अभियान का स्वागत करते है. मगर इस अभियान का गैर लाभ उठाते हुए कुछ कर्मचारियों ने जुर्माने के नाम पर बगैर रसीद के जनता से रुपए वसूलने की लूटापट्टी शुरु की है. स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र जाधव के आंखों के सामने लूटापट्टी हो रही है, इससे नागरिकों में रोष निर्माण हो रहा है, इस ओर जिलाधिकारी स्वयं जांच करने के आदेश देकर संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे, ऐसी मांग करते हुए उप शरह प्रमुख प्रणव संगेकर, उप तहसील प्रमुख बालासाहब झोलेकर समेत अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे.