चाकू का धाक दिखाकर राहजनी

मोबाइल छीनने का प्रयास कर नाली में भी धकेला

अमरावती/दि. 6 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोली रोड रेलवे गेट के पास स्थित पुल की दीवार पर बैठे एक व्यक्ति को बीती रात 10 बजे के आसपास दुपहिया पर सवार होकर आए तीन युवकों ने चाकू का धाक दिखाकर लूटने का प्रयास किया और उस व्यक्ति के पास से मोबाइल छीनने का प्रयास करने के साथ ही उसके साथ मारपीट व धक्कामुक्की करते हुए उसे नाली में धकेलकर तीनों युवक वहां से भाग निकले. इस दौरान तीन युवकों में से एक युवक ने राहुल पुंजीलाल उईके (18) की पीठ पर चाकू मारकर उसे गंभीर रुप से घायल भी कर दिया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक मध्यप्रदेश की खंडवा तहसील अंतर्गत बाजारगोत गांव में रहनेवाला राहुल उईके इस समय मेहनत मजदूरी के काम हेतु साईनगर परिसर में रह रहा है और बीती रात वह अपनी मजदूरी का काम करने के बाद रात 10 बजे घूमने-फिरने के लिहाज से अकोली रोड रेलवे गेट की ओर गया था तथा रेलवे गेट के पास स्थित पुल की दीवार पर बैठा हुआ था, तभी वहां पर पल्सर दुपहिया पर सवार होकर तीन युवक आए. जिन्होंने राहुल उईके के पास अपनी दुपहिया खडी करते हुए उसे चाकू का धाक दिखाकर पास में रहनेवाले पैसे व मोबाइल देने के लिए धमकाया. इस समय राहुल उईके ने जैसे ही कहा कि, उसके पास कुछ नहीं है तो तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी और उसके पीठ पर चाकू मारकर घायल करते हुए उसे नाली में भी धकेल दिया. जिसके बाद तीनों युवक वहां से भाग निकले. पश्चात राहुल उईके ने राजापेठ थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6), 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Back to top button