वकील सहित 24 लोगों पर डाके का कैश
अराफात कॉलोनी के झगडे में पुलिस का एक्शन
* दोनों पक्ष नामजद, गिरफ्तार कोई नहीं
अमरावती/ दि. 18- प्लॉट के कब्जे को लेकर विवाद बढने पर अराफात कॉलोनी परफेक्ट धरमकांटे के पीछे 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे हुए झगडे, मारपीट के मामले में आखिरकार नागपुरी गेट पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दर्जन लोगों पर लूटपाट की कलम सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपियों में वकील सै.खालिद अली रहमत अली सहित अन्य शामिल हैं. झगडे में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर सोने की वस्तुएं लूटने का इल्जाम लगाया. बता दे कि इस विवाद में वकील सै. खालिद अली का पक्ष लेते हुए बुधवार को जिला वकील संघ भी कूद पडा था. वकील संघ ने पुलिस के आला अधिकारियों को निवेदन सौंपे थे.
नागपुरी गेट पुलिस ने सै. खालिद अली रहमत अली (50, मसानगंज) की शिकायत पर आरोपी हमीद खान आलम खान सहित 12 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. शिकायत में सै. खालिद ने कहा कि आरोपी हमीद खान से उनका खाली प्लॉट के कब्जे को लेकर विवाद शुरू है. 17 अप्रैल को फिर्यादी अपने अराफात कालोनी स्थित प्लॉट पर गया तो आरोपी हमीद खान और अन्य के हाथों में लोहे के पाइप और डंडे थे. आरोपी एजाज और तन्नू के पास बटन वाले चाकू थे. सभी आरोपी अचानक फिर्यादी को जान से मारने के उद्देश्य से उस पर टूट पडे. आरोपी अजीज मामू ने सै. खालिद अली के सिर पर डंडा मारा. उन्होंने बचाव की कौशिश की. डंडा हाथ की करंगली पर लगा. आरोपी जलील खान आलम खान ने खालील अली के सिर पर लोहे की पाइप से वार किया. आरोपी अब्दुल्ला हमीद के बेटे ने गला दबाकर गलफास लगाया. आरोपियों ने गाली गलौच भी की. अब्दुल्ला हमीद के बेटे ने चाकू दिखाकर गले से सोने की चेन कीमत 45 हजार झपट ली. खालिद अली द्बारा विरोध करने पर आरोपी एजाज और तन्नू ने गले पर मारने वार किया. पुलिस ने धारा 397, 352, 294, 506 ब, 108, 143, 146, 147, 148, 149, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है.
उसी प्रकार अजीज खान रहमान (75, अराफत कॉलोनी) की शिकायत पर आरोपी सै. खालिद अली रहमत अली, शेख उस्मान, अब्दुल कलीम, अब्दुल हमीद, सईद ठेकेदार, सलीम ठेकेदार, शहाबुद्दीन और अन्य 4-5 लोगों के विरूध्द विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. जिसमें डकैती की धारा 397 शामिल है. अजीज खान की शिकायत के अनुसार उनका तथा दामाद हमीद खान आलम खान का आरोपी सै. खालिद अली रहमत अली से खाली प्लॉट के कब्जे के बारे में झगडा शुरू था. 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे आरोपी सै. खालिद अली और उसके साथी अजीज खान के घर में घुसे. लोहे की रॉड और घन, पाइप लेकर आरोपियो ने दामाद हमीद खान की घर के पीछे की दीवार तोडना शुरू किया. अजीज खान को उनके नातू ने इस बारे में खबर की. वे तुरंत वहां पहुंचे और आरोपियों से कहा कि दीवार क्यों तोड रहे हो. इस पर आरोपी सै. खालिद अली रहमत अली ने गाली गलौच करते हुए उनके सिर पर लोहे की सब्बल से वार किया. यह वार अजीज खान ने अपने सीधे हाथ से बचाया. उनके हाथ पर चोंट लगी. आरोपी शेख उस्मान चाकू लेकर अजीज खान की ओर दौडा. अजीज खान गिर गये. आरोपी अब्दुल करीम, अब्दुल हमीद, सईद ठेकेदार, सलीम ठेकेदार ने अजीज खान को लात-घूसों से पीटा. फिर्यादी का बेटा आया तो आरोपी सै. खालिद अली ने उसे भी गाली गलौच की. आरोपी लोहे का घन लेकर उनके पीछे दौडे. अजीज खान का गला दबाकर कहा कि आज तेरे को जान से मार डालेंगे. फिर्यादी की सोने की 5 ग्राम की अंगूठी लूट ली. पुलिस ने भादंवि धारा 397, 452 294, 506 (ब), 143, 146, 147, 148, 149, 354, 354 (अ)323 के तहत अपराध दर्ज किया है. आज दोपहर तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की जानकारी दी थी.