गांव छोड देने के नाम पर दो लोगों से लूटपाट
4 आरोपी नामजद

धारणी /दि.6- स्थानीय बस स्टैंड पर अपने गांव जाने हेतु वाहन मिलने का इंतजार कर रहे दो लोगों को गांव छोड देने की बात कहते हुए 2 मोटर साइकिल सवारों ने अपने वाहन पर बिठाया तथा कुछ दूर आगे ले जाने के बाद अपने अन्य 2 साथिदारों के साथ मिलकर उनके पास से 5 हजार रुपए नगद व 10 हजार रुपए मूल्य का रेडमी हैंडसेट मोबाइल लूट लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोट तहसील अंतर्गत सोनबर्डी गांव निवासी धनराज बाबाराव आवारे (48) अपने दोस्त मंगेश अजाबराव पवार के साथ खेती के काम हेतु मजदूर देखने के लिए धारणी पहुंचे थे. जहां पर वे वाहन मिलने का इंतजार कर रहे थे. इसी समय मोटर साइकिल पर सवार होकर दो लोग उनके पास पहुंचे और उनसे पूछताछ की, तो धनराज आवारे ने बताया कि, उन्हें तुकईथल जाना है. जिस पर दोनों युवकों ने कहा कि, वे भी तुकईथल की ओर ही जा रहे है और दोनों युवकों ने धनराज आवारे व मंगेश पवार को तुकईथल छोड देने की बात कहते हुए अपनी दुपहिया पर बिठा लिया. यहां से आगे बढने पर जैसे ही दुपहिया वाहन कलमखार गांव के पास नारवाटी फाटे पर पहुंची तो वहां पर दो लोग पहले से खडे थे. जिनके पास ले जाकर दुपहिया वाहन को रोक दिया गया और फिर चारों लोगों ने धनराज आवारे व मंगेश पवार के साथ मारपीट करते हुए उनसे लूटपाट की. धारणी पुलिस मामले की जांच कर रही है.