अन्य शहरअमरावती

चांदूरबाजार-अचलपुर में तलाठी फॉर्म में विद्यार्थियोें की लूट

900 रुपए जमा करने के बावजूद फार्म सबनिट नहीं

* नुकसानग्रस्त विद्यार्थियों की धीरज सातपुते के माध्यम से अंबादास मोहिते ने ली दखल
चांदूर बाजार/ दि. 22- महाराष्ट्र शासन द्वारा निकाले गए तलाठी भर्ती में विद्यार्थियों का बड़े पैमाने पर नुकसान होने का चित्र चांदूर बाजार,अचलपुर तहसील में दिखाई दिया है. 900 रुपए का डीडी विद्यार्थियों से लेकर फॉर्म सबमिट न होते पैसे कटने से विद्यार्थियों का नुकसान होने की जानकारी है. ग्रामीण भाग के गरीब विद्यार्थियों को एक फार्म के लिए 900 रुपए गिनने पड़ते हैं. लेकिन फॉर्म सबमिट करते समय पैसे जाकर फॉर्म सबमिट न होेने से विद्यार्थी भारी संकट में आ गए हैं.
इस बात की दखल युवा सेना जिला सहसचिव तथा सैनिक फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य के सचिव धीरज सातपुते ने लेते हुए जारी लुटमारी से गरीब विद्यार्थियों को बचाने के लिए विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे को निवेदन द्वारा पत्र दिया गया व इस नुकसानग्रस्त विद्यार्थियों की तत्काल दखल लेकर विधान भवन में यह मुद्दा उपस्थित करने व विद्यार्थियों को न्याय दिलवाने बाबत विरोधी पक्षनेता अंबादास मोहीते ने धीरज सातपुते को आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button