* सभी 6 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
अमरावती /दि.28- धारणी तहसील अंतर्गत कुसुमकोट गांव में किराना खरीदी करने हेतु पैदल जा रहे दो लोगों को एक बोलेरो वाहन में सवार होकर आए 6 लोगों ने खुद को क्राइम ब्रान्च का अधिकारी बताते हुए धमकाया तथा उनके साथ मारपीट करते हुए 1500 रुपए नगद सहित जीओ कंपनी का मोबाइल हैंडसेट छीन लिया. इस मामले में शिकायत मिलते ही धारणी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ तुरंत ही अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की तथा सभी 6 आरोपियों को पकडा गया.
जानकारी के मुताबिक कुसुमकोट के खेत में चौकीदारी का काम करने वाला दुर्गेश गेंदालाल दारशिंबे (25, कसाईखेडा) कल 27 अगस्त को रात 8 बजे अपने रिश्तेदार लक्ष्मण काशीराम वंजारी के साथ किराना खरीदने के लिए पैदल-पैदल ही धारणी की ओर जा रहा था. तभी मधवा नाले के पास अचानक ही एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर लक्ष्मण वंजारी का हाथ पकडा और खुद का क्राइम ब्रान्च का अधिकारी बताते हुए इस परिसर में अवैध शराब कहां मिलती है, इसे लेकर पूछताछ की. साथ ही पास में खडे बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच-40/केआर-1461 से पांच अज्ञात लोगों ने नीचे उतरकर लक्ष्मण वंजारी को दो-तीन तमाचे लगाए और उसे गाडी में डालकर ले जाने का प्रयास करने लगे. इस समय दुर्गेश दारशिंबे ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके साथ भी तथाकथित पुलिस कर्मियों ने मारपीट की और उन दोनों के पास से 1500 रुपए नगद सहित जीओ कंपनी का मोबाइल फोन छिन लिया. इस समय दोनों की चिखपुकार को सुनकर मौके पर कुछ लोग जमा होने शुरु हो गए थे, तो खुद को पुलिस कर्मी बताने वाले वे 6 लोग तुरंत वहां से निकल गए.
पश्चात धारणी पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए पंकजसिंह लालसिंह पुनिया (35, रिद्धपुर, मोर्शी), योगेश शेषराव मोहिते (40, तलेगांव डांभेरी, तह. मोर्शी), तसावर खान मुस्तफा खान (48, सिद्धपुर, तह. मोर्शी), इमरान अली इमाम अली (39, रिद्धपुर, मोर्शी), मुजिबुल हक अब्दूल हक (33, रिद्धपुर, मोर्शी) व जाकीर अली जमील शाह (31, रिद्धपुर, मोर्शी) को हिरासत में लिया. जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमएच-40/केआर-1461 सहित कुल 4 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा धारणी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव के मार्गदर्शन में पीएसआई ईश्वर सोलंके व उनकी टीम द्बारा मामले की जांच की जा रही है.