अमरावतीमहाराष्ट्र

रोबोटिक सर्जरी यानि अमरावती के स्वास्थ्य जगत को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

विधायक संजय खोडके का प्रतिपादन

* जाणार्पन हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान के रोबोर्ट का हुआ उद्घाटन
अमरावती /दि.23– रोबेटिक सर्जरी यानि केवल सुविधा नहीं बल्कि अमरावती के स्वास्थ्य जगत को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय पहचान है. ऐसा कहते हुए विधायक संजय खोडके ने डॉ. नीलेश केचे के कार्य और दूरदृष्टि की विशेष रुप से प्रशंसा की. इस तकनीकी ज्ञान के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मरीजों को अचूक और कम तकलीफदेह उपचार मिलेगा, ऐसा भी उन्होंने कहा. राठी नगर स्थित जाणार्पन हॉस्पिटल में रविवार को विधायक संजय खोडके व मान्यवरों के हाथों अमेरिकन तकनीकी ज्ञान वाले रोबोर्ट का उद्घाटन किया गया.
विधायक संजय खोडके ने आगे कहा कि, अमरावती जैसे शहर में रोबोटिक सर्जरी जैसा तकनीकी ज्ञान आना यानि यह एक नये युग की शुरुआत रहने का उल्लेख करते हुए यह सीढी केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में नहीं बल्कि संपूर्ण विदर्भ के वैद्यकीय प्रगती का दिशा दर्शक साबित होगी, ऐसा भी उन्होंने कहा. इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विधायक राजेश वानखडे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, डॉ. भीसे, दिलीप निंबोरकर, डॉ. नीलेश केचे व डॉ. विरुपाक्ष काचेवर उपस्थित थे. शुरुआत में मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन व रोबोट का उद्घाटन संपन्न हुआ. पश्चात प्रवीण पोटे पाटिल ने अपने मनोगत में कहा कि, ऐसे सफल प्रकल्प के कारण विदर्भ में स्वास्थ्य क्षेत्र का नक्शा बदल रहा है. डॉ. केचे का यह कार्य शहरवासियों के लिए अभिमानास्पद है. अपने अध्यक्षीय भाषण में विधायक राजेश वानखडे ने जिला परिषद की शाला से शिक्षा लेकर वैद्यकीय क्षेत्र में बडा काम करने वाले डॉक्टर का उदाहरण देते हुए कहा कि, डॉ. नीलेश केचे यह नई पीढी के लिए जीवंत प्रेरणा है. प्रत्येक क्षेत्र में एआई तकनीकी ज्ञान विकसित हुआ है. वैद्यकीय क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल कर दर्जेदार सुविधा मिलने की आशा उन्होंने इस अवसर पर व्यक्त की. कार्यक्रम का संचालन मंगेश तायडे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. विरुपक्ष काचेवार ने किया. कार्यक्रम में जनार्दन केचे, सुनंदा केचे, डॉ. आरती केचे, पल्लवी केचे, भैय्यासाहेब केचे, अनिल बर्वे, सारिका बर्वे, सुनील बर्वे, प्रवीण बर्वे, ज्योती यावलीकर, ज्योती ठाकरे सहित वैद्यकीय क्षेत्र के मान्यवर, जाणार्पण हास्पिटल के कर्मचारी तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

* विदर्भ के मरीजों को राहत मिलेगी
अमेरिकन तकनीकी ज्ञान का एआई रोबोर्ट के कारण अमरावती शहर सहित विदर्भ के मरीजों को बडी राहत मिलने वाली है. मरीजों को शस्त्रक्रिया के लिए पुणे जाने की अब आवश्यकता नहीं है. इससे मरीजों का समय, मानसिक परेशानी और पैसों की बचत होगी. मरीजों ने ही इस अत्याधुनिक रोबोट सर्जरी का लाभ लेना चाहिए.
डॉ. नीलेश केचे,
अमरावती.

Back to top button