अमरावतीमुख्य समाचार

कल सजेगी रॉकस्टार व रजनीगंधा की संगीतमय महफिल

‘तेरा साथ है कितना प्यारा’ शीर्षक तले होगा आयोजन

* स्थानीय कलाकार बिखेरेंगे अपने सूरों के रंग
* पत्रवार्ता में राजेश शिरभाते ने दी आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.14- कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन काल के दौरान हर कोई काफी हैरान-परेशान रहा. ऐसे में लोगों को उन पुरानी कडवी यादों से बाहर निकालकर गीत-संगीत के जरिये उनके जीवन में एक बार फिर उमंग व उल्लास भरने के उद्देश्य को सामने रखते हुए नागपुर के रजनीगंधा म्युझिकल अनलिमिटेड तथा अमरावती के रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप द्वारा ‘तेरा साथ है कितना प्यारा’ शीर्षक तले संगीतमय महफिल का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कल रविवार 15 मई की शाम 6 बजे से स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अमरावती व नागपुर के गायक कलाकारों द्वारा अपने गायन कौशल्य का प्रदर्शन करते हुए एक से बढकर एक नायाब गीत पेश किये जायेंगे. इस आशय की जानकारी रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप के संचालक शैलेश शिरभाते द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, रजनीगंधा म्युझिक अनलिमिटेड की संचालिका प्रणिता माथुरकर के सहयोग से आयोजीत होने जा रहे इस संगीतमय कार्यक्रम में दोनों ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक से बढकर एक नायाब गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी और इस आयोजन के लिए विवांता ग्रुप व कैफे प्राईम टाईम की ओर से भरपुर सहयोग मिल रहा है. इस आयोजन में रॉकस्टार ग्रुप के संचालक शैलेश शिरभाते व रजनीगंधा ग्रुप की संचालिका प्रणिता माथुरकर सहित सुभाष खरे, विनोद भोयर, आर्या विघ्ने, सुषमा भारद्वाज, संगीता ठाकरे, इंजी. ममता गणोरकर, अभिलाषा विश्वकर्मा, किरण खोरगडे, इंजी. दीपक सुतवणे, बालासाहब आंबेडकर, प्रा. दिपक उमाले, उमेश कुमार, इंजी. संजय पलसोदकर, इंजी. राजेश भारद्वाज, अमीत नायडू, राजेश वाडेकर, इंजी. संदीपसिंह ठाकुर, अमोल वाकोडे, इंजी. जीतेंद्र गणोरकर, प्रतीक सरोदे व तुषार रंगारी द्वारा अपने सूरों से इस महफिल को सजाया जायेगा. पत्रवार्ता में विशेष तौर पर यह भी बताया गया की उपरोक्त सभी गायक शौकीया तौर पर अपने कलागुणों को संजो रहे है और हर कोई अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित नाम है, जो सभी खासोआम का मनोरंजन करने हेतु नि:स्वार्थ भाव से समय-समय पर आयोजीत होनेवाली ऐसी महफिलों में अपने कलागुणों की प्रस्तुति देते है. अत: इन सभी गायक कलाकारों को प्रोत्साहन देने एवं कोविड संक्रमण काल के बाद पहली बार आयोजीत हो रही इस संगीतमय महफिल का आनंद लेने के लिए सभी ने कल शनिवार 15 मई की शाम 6.30 बजे सांस्कृतिक भवन में आयोजीत होने जा रहे ‘तेरा साथ है कितना प्यारा’ कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहना चाहिए.
इस पत्रकार परिषद में रॉकस्टार ग्रुप के डाईरेक्टर शैलेश शिरभाते सहित संजय पलसोदकर, अमीत नायडू, राजेश वाडेकर व प्रतीक सरोदे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button