शानदार रही रॉकस्टार व रजनीगंधा की संगीतमय महफिल
‘तेरा साथ है कितना प्यारा’ शीर्षक तले पेश हुआ गीत-संगीत का नजराना
* 23 गायक कलाकारों ने बिखेरे अपने सूरों के रंग
अमरावती/दि.16- गत रोज शाम 6.30 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में नागपुर के रजनीगंधा म्युझिकल अनलिमिटेड तथा अमरावती के रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप द्वारा ‘तेरा साथ है कितना प्यारा’ शीर्षक तले संगीतमय महफिल का आयोजन किया गया, जिसमें अमरावती व नागपुर के गायक कलाकारों द्वारा अपने गायन कौशल्य का प्रदर्शन करते हुए एक से बढकर एक नायाब गीत पेश किये गये. इन गायक कलाकारों द्वारा पेश किये गये सुमधूर गीतों की वजह से सांस्कृतिक भवन में फिल्म इंडस्ट्री का सुनहरा दौर साकार हो गया और सभी उपस्थितों ने गीत-संगीत से भरी इस महफिल का आनंद लिया.
रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप के संचालक शैलेश शिरभाते तथा रजनीगंधा म्युझिक अनलिमिटेड की संचालिका प्रणिता माथुरकर के सहयोग से आयोजीत होने जा रहे इस संगीतमय कार्यक्रम में विवांता ग्रुप के संचालक संजय हरवानी व प्रमोद राठोड तथा यश एसोसिएटस् एन्ड मुवीज के संचालक व ‘सुल्तान शंभु सुभेदार’ फिल्म के निर्माता कैलाश गिरोलकर एवं मुख्य कलाकार यश गिरोलकर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. जिनका आयोजकों द्वारा यथोचित सत्कार किया गया. साथ ही इस आयोेजन को सफल बनाने के लिए कैफे प्राईम टाईम की ओर से भी भरपूर सहयोग मिला.
इस आयोजन में रॉकस्टार ग्रुप के संचालक शैलेश शिरभाते व रजनीगंधा ग्रुप की संचालिका प्रणिता माथुरकर सहित सुभाष खरे, विनोद भोयर, आर्या विघ्ने, सुषमा भारद्वाज, संगीता ठाकरे, इंजी. ममता गणोरकर, अभिलाषा विश्वकर्मा, किरण खोरगडे, इंजी. दीपक सुतवणे, बालासाहब आंबेडकर, प्रा. दिपक उमाले, उमेश कुमार, इंजी. संजय पलसोदकर, इंजी. राजेश भारद्वाज, अमीत नायडू, राजेश वाडेकर, इंजी. संदीपसिंह ठाकुर, अमोल वाकोडे, इंजी. जीतेंद्र गणोरकर, प्रतीक सरोदे व तुषार रंगारी द्वारा एक से बढकर एक फिल्मी गीत प्रस्तुत किये गये. जिन्हें रॉकस्टार म्युझिकल ग्रुप के रामेश्वर काले, मनीष आत्राम, वीरेंद्र गावंडे, विशाल पांडे, अभिजीत भावे व कुमार मोंटो ने विविध वाद्यों पर संगत दी. साथ ही इस समय कमलेश भाई व अमोल बिजवे ने ध्वनि संयोजन की व्यवस्था संभाली. इस समय सांस्कृतिक भवन के सभागार में संगीत प्रेमियोें की अच्छी-खासी उपस्थिति रही और सभी ने देर रात तक चली इस संगीतमय महफिल का आनंद लिया.