अमरावतीमुख्य समाचार

वाहन चुराने वाली रॉकी गैंग चढी पुलिस के हत्थे

2 आरोपियों के साथ चोरी के 9 दुपहिया वाहन जब्त

अमरावती/दि.24 – वाहन चोरी से संबंधित मामले की जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रॉन्च यूनिट-2 ने दुपहिया मोटर साइकिले चुराने वाली अंतर्राज्यिय रॉकी गैंग के मुखिया रॉकी भाई उर्फ अजय भरत वाडेकर (26) व उसके साथिदार मनोज पुरुषोत्तम मांगुलकर (29, दोनो कवठा बहाले, तह. भातकुली निवासी) को वरुड से अपनी हिरासत में लिया है. साथ ही इन दोनों आरोपियों के पास से चोरी के 9 वाहन बरामद किए है.
अपराध शाखा की यूनिट क्रमांक 2 द्बारा की गई इस कार्रवाई के तहत बिना नंबर वाली काले रंग की होंडा शाइन, बिना नंबर प्लेट वाली एएसवी इलेक्ट्रॉनिक बाइसिकल, होंडा एक्टीवा 5 जी क्रमांक एमएच-27/सीके-4817, होंडा एक्टीवा क्रमांक एमएच-29/बीए-8573, बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की हिरो प्लेंडर, 110 सीसी होंडा ड्रीम न्यूओ क्रमांक एमएच-27/बीएम-1269, बिना नंबर प्लेट वाली हिरो स्मार्ट, बिना नंबर प्लेट वाली होंडा शाइन व हिरो होंडा प्लेंडर क्रमांक एमएच-33/झेड-6228 ऐसे कुल 5 लाख 15 हजार रुपयों का माल बरामद किया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट 2 के पीआई राहुल आठवलेे के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई राजकिरण येवले, एएसआई राजेंद्र काले, पोहेकां जावेद अहमद व दीपक सुंदरकर, नापोकां गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने, पोकां चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार एवं चालक पोहेकां जगन्नाथ लूटे के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button