वाहन चुराने वाली रॉकी गैंग चढी पुलिस के हत्थे
2 आरोपियों के साथ चोरी के 9 दुपहिया वाहन जब्त

अमरावती/दि.24 – वाहन चोरी से संबंधित मामले की जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रॉन्च यूनिट-2 ने दुपहिया मोटर साइकिले चुराने वाली अंतर्राज्यिय रॉकी गैंग के मुखिया रॉकी भाई उर्फ अजय भरत वाडेकर (26) व उसके साथिदार मनोज पुरुषोत्तम मांगुलकर (29, दोनो कवठा बहाले, तह. भातकुली निवासी) को वरुड से अपनी हिरासत में लिया है. साथ ही इन दोनों आरोपियों के पास से चोरी के 9 वाहन बरामद किए है.
अपराध शाखा की यूनिट क्रमांक 2 द्बारा की गई इस कार्रवाई के तहत बिना नंबर वाली काले रंग की होंडा शाइन, बिना नंबर प्लेट वाली एएसवी इलेक्ट्रॉनिक बाइसिकल, होंडा एक्टीवा 5 जी क्रमांक एमएच-27/सीके-4817, होंडा एक्टीवा क्रमांक एमएच-29/बीए-8573, बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की हिरो प्लेंडर, 110 सीसी होंडा ड्रीम न्यूओ क्रमांक एमएच-27/बीएम-1269, बिना नंबर प्लेट वाली हिरो स्मार्ट, बिना नंबर प्लेट वाली होंडा शाइन व हिरो होंडा प्लेंडर क्रमांक एमएच-33/झेड-6228 ऐसे कुल 5 लाख 15 हजार रुपयों का माल बरामद किया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट 2 के पीआई राहुल आठवलेे के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई राजकिरण येवले, एएसआई राजेंद्र काले, पोहेकां जावेद अहमद व दीपक सुंदरकर, नापोकां गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने, पोकां चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार एवं चालक पोहेकां जगन्नाथ लूटे के पथक द्बारा की गई.