वादविवाद स्पर्धा में रोहन चिंचखेडे और प्रतीक वाडेकर ने मारी बाजी

अमरावती/दि.13-श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में अनेक वर्षों से डॉ. राजेंद्रप्रसाद की स्मृति में अंतर महाविद्यालयीन वादविवाद स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. स्पर्धा में बडनेरा के बॅरि.आर.डी.आय.के महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक वाडेकर और रोहन चिंचखेडे ने अपने विचार रखते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति निमित्त सांघिक चषक के हकदार बने. स्पर्धा का विषय मतदाताओं का रूझान बदलने के लिए शुरु की गई मुफ्त योजना लोकतंत्र के लिए मारक है, यह था. इस विषय पर प्रतीक वाडेकर ने विषय के पक्ष में तथा रोहन चिंचखेडे ने विषय के प्रतिपक्ष में अपना पक्ष रखा. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व दै.मातृभूमि तथा अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, दै.प्रेरणापुंज के संपादक अनिल मुनोत आदि उपस्थित थे. स्पर्धा में प्रतीक वाडेकर को प्रोत्साहन पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस सफलता पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. आर.डी.देशमुख तथा सभी प्राध्यापक गणों ने प्रतीक एवं रोहन का अभिनंदन किया.