अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुपहिया की टक्कर से रोही की मौत, दुपहिया पर सवार 2 छात्राएं घायल

अमरावती /दि.13- स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बगीया होटल के पास सडक पार कर रहे दुपहिया वाहन से रोही प्रजाति का जानवर आकर टकरा गया. जिसके चलते रोही की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्लेझर दुपहिया वाहन पर सवार दो छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों छात्राएं गाडगे नगर परिसर की निवासी बताई गई है. वहीं बडनेरा पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई. पश्चात वनविभाग के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए रोही के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.

Back to top button