बडनेरा में रहनेवाले रोहिंग्या को देश से बाहर निकाले
हिंदू सूर्य प्रतिष्ठान की बडनेरा पुलिस को ज्ञापन देकर मांग
अमरावती/दि.1– बडनेरा शहर के झोपडपट्टी परिसर में अनेक बांग्लादेशी व रोहिंग्या घूसकर स्थाई हो गए है. उन्होंने अवैध रुप से अतिक्रमण कर झोपडपट्टीयों का निर्माण किया है. उन्होंने अवैध रुप से प्राप्त किया भारतीय नागरिक का झूठा प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और राशन कार्ड जब्त कर उन्हें देश की सुरक्षा की दृष्टि से बाहर खदेडने की मांग हिंदू सूर्य प्रतिष्ठान की तरफ से बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण को सौंपे ज्ञापन में की गई है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, स्थानीय सामाजिक स्वास्थ के लिए यह घुसखोरी काफी खतरनाक साबित हो सकती है. बांग्लादेश की परिस्थिति के मुताबिक भविष्य में यह घुसखोरी अपने शहर की कानून व सुव्यवस्था को बडा आवाहन साबित हो सकती है. इन घुसखोरों की अपराधिक प्रवृत्ति शहर की सामाजिक, धार्मिक व सांप्रदायिक अखंडता को बिगाडने का कारण साबित हो सकती है. इसके अलावा स्थानीय भूमिपूत्रों के रोजगार को भी छीना जा रहा है, ऐसे बांग्लादेशी घुसखोर, रोहिंग्या के कारण बडनेरा शहर का वातावरण बिगडने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण इन घुसखोरों पर कार्रवाई कर उन्हें बाहर खदेडने की मांग हिंदू सूर्य प्रतिष्ठान ने की है. ज्ञापन सौंपनेवालो में प्रदीप सोलंके, सिद्दू सोलंके, गुरुदयालसिंग बावरी, करण सोलंके, अमर सरोदे, राहुल वगारे, सागर पवार, श्रीरंग बडनेरकर, आशुतोष जोशी, आदित्य राजपूत, आशुतोष पंजवानी, भोला पवार, दत्ता पवार, गुरु पवार, बिट्टू सोलंके, गोलू गोयल, बंटी सोलंकी आदि का समावेश था.