रोहित देशमुख अध्यक्ष, नेभनानी कार्याध्यक्ष
श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिती गठित
*स्वागताध्यक्ष शैलेश वानखडे व एड. देशपांडे प्रभारी अध्यक्ष
अमरावती/दि.06 – विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल अमरावती महानगर व्दारा प्रेरित श्रीराम नवमी शोभा यात्रा समिती की कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मती से अध्यक्ष पद पर प्रसिध्द उद्योजक रोहित देशमुख को तथा कार्याध्यक्ष के रुप में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य एकेडमी सदस्य नानकराम नेभनानी को चुना गया. इसी तरह स्वागताध्यक्ष के रुप में रचना कंस्ट्रक्शन के शैलेश वानखडे व प्रभारी अध्यक्ष के रुप में हव्याप्र के प्रभारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे को चुना गया.
इसी तरह समिती में उपाध्यक्ष पद पर स्पेशल बायोफोम प्रा.लि. मैनेजिंग डायरेक्टर निशा लोणारे व एम.डी. होमियोपैथी प्रकाश विश्वकर्मा, वैद्य ज्वेलर्स के संचालक विनोद वैद्य, प्रसिध्द उद्योजक अमर लुल्ला, सचिव अनिल साहू, सहसचिव वैशाली जाधव व सुनील जवादे, कोषाध्यक्ष राजीव देशमुख, सहकोषाध्यक्ष बालासाहेब वानखडे, संयोजक विजय खडसे, सहसंयोजक अक्षय निनावे, गुरुदयाल सिंग, संयोजिका कु.गायत्री निलगीरे, मुख्य संरक्षक चंद्रकुमार जाजोदिया व सुरेश चिकटे के साथ ही कार्यकारी सदस्य के रुप में शंकर ओटवानी, रुपम बाबा, गोपाल चांडक, डॉ. राजेशकुमार श्रीवास को नियुक्त किया गया. साथ ही शोभायात्रा हेतु अलग अलग समिती का गठन किया गया जिसमें स्वागत समिती में शरद अग्रवाल, राजेश मुंधडा, प्रमोद अग्रवाल, कैलास ककरानिया, सुमित कलंत्री, डॉ, रवि भूषण, जॉनी जयसिंघानी, संतोष ठाकुर, जितेन्द्र नोतानी झांकी समिती में आकाश पाली, आशिष बोधानी, विजय खडसे, यशपाल सलुजा, अश्विन चौधरी, श्रेयस बांडाबुचे, कार्तिक पालीवान, रामजी पाठक, सागर व्यास, सुरक्षा समिती में निखील विश्वकर्मा, धमेंन्द्र गुप्ता, सुरज प्रधान, दुर्गेश ठाकुर, कैलास परदेसी, रोहन कलसकर, सतिश कुरील, अक्षय निनावे, सुरज कोठार, यश गुप्ता, उमेश बचले, चंदन गायकवाड, पुजा समिती में शैलेश महाराज पाठक, हिंगणे महाराज, गणेश महाराज जोशी, पांडे महाराज, सुमित साहू, अनिकेत खाडे, विकास मारोडकर, नितीन आमगावकर, प्रथमेश पाचखेडे, विजय चाकर को नियुक्त किया गया.
17 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा
इस समय कार्यकारिणी व्दारा 17 अप्रेल को श्रीराम नवमी अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है. जिसमें शाम 4.30 बजे पुजन व आरती के बाद 5.30 बजे शोभायात्रा का प्रारंभ होगा. शोभा यात्रा शहर का भ्रमण करेगी. शोभायात्रा में सहभागी होने वाली झांकियों व रथ को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगे.