अमरावती/दि.11– राकांपा शरद पवार गुट के नेता और जामखेड के विधायक रोहित पवार कल माता-पिता, पत्नी व बच्चों सहित अमरावती आ रहे हैं. वे सिंदखेड राजा में राजमाता जिजाउ की जन्मस्थली पर दिपोत्सव मनाकर रात 9.10 बजे अमरावती सर्किट हाउस पहुंचेंगे. उनके साथ पिता राजेंद्र, माताजी, पत्नी कुंती और दोनों संताने भी साथ रहने की जानकारी राकांपा युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनेश आडतिया ने दी.
सोमवार 13 नवंबर को सवेरे 9 बजे रोहित पवार जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे के निवास पर पार्टी पदाधिकारियों से खास चर्चा करेंगे. उपरांत वे बडनेरा में कमलीवाले बाबा की दरगाह पर चादर चढाने जाएंगे. वहां से उनका यवतमाल के आर्णी हेतु प्रस्थान करने का कार्यक्रम है. आर्णी में आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बता दें कि रोहित पवार ने युवाओं की शिक्षा, बेरोजगारी और अनेक समस्याओं पर सरकार व लोगों का ध्यान खीचने युवा संघर्ष यात्रा शुरु की थी, जो मराठा आरक्षण आंदोलन की वजह से अधबीच में रोकनी पडी. यह यात्रा 17 नवंबर से दोबारा शुरु की जाएगी. रोहित पवार 3, 4 और 5 दिसंबर को यात्रा लेकर अमरावती जिले में रहेंगे. यात्रा में जिले के कांग्रेस और शिवसेना उबाठा नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. सभी दलों के युवाओं को अवश्य यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है.