अमरावती/ दि. 1– विधायक रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा 3 से 6 दिसंबर तक जिले में भ्रमण करेगी. इस यात्रा में रोहित पाटिल, सलीलदादा देशमुख भी सहभागी है. युवाओं को अपने प्रश्न लेकर संघर्ष यात्रा में सहभागी होने का खुला निमंत्रण रायुकां शहर अध्यक्ष विनेश आडतिया ने दिया है.
3 दिसंबर को नांदगांव खंडेश्वर तहसील के धानोरा- ताथोडा से सुबह 6 बजे यात्रा की शुरूआत होगी. दोनद फाटा पर स्वागत किया जायेगा. तारखेडा, मनथा व वाटोना पश्चात शाम 6 बजे पहले दिन की पदयात्रा का समापन डॉ. पंजाबराव देशमुख की जन्मस्थली पापड में होगा. 4 दिसंबर की सुबह 6 बजे धानोरा गुरव से यात्रा आरंभ होगी. सागंवा, जावरा, रोहणा, नखेड, सावनेर होते हुए दोपहर नांदगांव खंडेश्वर पहुंचेगी. फुबगांव पश्चात शेलु नटवा में यात्रा का समापन होगा. 6 दिसंबर की सुबह 6 बजे चांदुर रेलवे तहसील के देवगांव से यात्रा शुरू होगी. नागापुर, कुसडगांव फाटा, हिरपुर, बोलवाघल, भातकुई होकर दोपहर को रायपुर पहुंचेगी. बोरगांव धांडे से पुलगांव पहुंचकर यात्रा का समापन होगा.