* तिवसा थाने में दो आरोपी नामजद
तिवसा/दि.31 – तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित भारत फाइंनाशियल इंकलुजन कंपनी में काम करने वाले सागर युवनाते व प्रकाश बावणे नामक कैशियर और सहायक ने अपने ही कंपनी के कर्मचारियों को बैंक की आरडी के नाम पर रुपए लेने के बाद उनके खाते में रुपए जमा न करते हुए लाखों रुपए की धोखाधड़ी की. कंपनी के शाखाधिकारी अब्दुल वसीम की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. सागर दीपकराव युवनाते (24, खंडाला बु., डोरली भांडवलकर, नागपुर) व प्रकाश मधुकर बावणे (33, पानउबडी, तेल कामठी, कलमेश्वर पेठ, नागपुर) यह दोनों दफा 403, 409, 420 के तहत नामजद किये गये आरोपियों के नाम हैं.
जानकारी अनुसार, कंपनी के शाखाधिकारी अब्दुल वसीम जब्बार शेख (30) ने तिवसा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार भारत फाइंनाशियल इंकलुजन कंपनी ने सागर युवनाते कैशियर व प्रकाश बावणे सहायक के रूप में काम करते थे. आरोपियों ने बैंक के सदस्यों से आरडी योजना के नाम पर रुपए लेने के बाद वह रुपए कंपनी के खाते में जमा न करते हुए खुद हड़प लिये. कंपनी के सदस्यों के साथ धोखाधड़ी की. इस शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस ने अपराध दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की है.