अमरावती

अमरावती में लुढका प्याज

2900 से 2100 रूपए पर दाम

* फुटकर में अभी भी 40 रूपए किलो
अमरावती/दि.14– फसल मंडी में बुधवार को प्याज के थोक भाव 800 रूपए प्रति क्विंटल कम हो गए. औसतन 2150 दाम मिला. निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने से प्याज के रेट लगातार लुढक रहे हैं. जबकि फुटकर में अभी भी 40 रूपए किलो बेचा जा रहा है. किसानों का तो नुकसान ही है. यहां की मंडी में रोज लगभग 400-500 क्विंटल प्याज की आवक होती है. पिछले कुछ दिनों से लगातार दाम में गिरावट आ रही है.

* जिले में सीमित पैदावार
जिले में अचलपुर, मोर्शी, चांदुर बाजार तहसीलों के कुछ गांवों में प्याज का उत्पादन होता हैं. यहां के सफेद प्याज की अच्छी डिमांड हैं. केंद्र द्बारा प्याज निर्यात पर रोक लगाने से रेट घसर गए हैं. जिससे लागत भी वसूल होना मुश्किल हैं. किसान कह रहे हैं कि रेट गिरने से उनका काफी नुकसान हो गया हैं. प्याज हेतु प्रति एकड सभी खर्च मिलाकर 35 से 40 हजार रूपए लागत आती हैं. दाम गिरने से वह वसूल होना मुश्किल लग रहा हैं.

* मंडी में लुढक रहे रेट
फसल मंडी में गत कुछ दिनों से प्याज की दरें सतत कम हो रही हैं. पिछले दिनों 480 क्विंटल प्याज मार्केट में आयी. अधिकतम 4200 रूपए और औसतन 2900 रूपए प्रति क्विंटल रेट रहे. सप्ताह भर में दाम कम होते जा रहे हैं. बुधवार को 2150 रूपए क्विंटल दाम मिले. किसानों में चर्चा है कि देश में 25 से 30 प्रतिशत उत्पादन कम हुआ हैं. ऐसे में रेट अच्छे मिलने की बजाय निर्यात बंदी के कारण पुन: प्याज सस्ता बिक रहा है. जिसका नुकसान उत्पादक किसानों को भुगतना पड रहा है.

Related Articles

Back to top button