अमरावती

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में निकाला गया रुटमार्च

86 पुलिसकर्मी हुए शामिल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त शशीकांत सातव के मार्गदर्शन में मंगलवार को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रुटमार्च निकाला गया. नागपुरी गेट पुलिस थाने से आरंभ हुआ रुटमार्च पठान चौक, चारखंबा चौक, ताजनगर नंबर 1, ताजनगर नंबर 2, जमिल कालोनी, जमीन कालोनी चौक, वलगांव रोड, असेरिया पेट्रोल पंप, नागपुरी गेट चौक तक निकाला गया. रुटमार्च का विर्सजन नागपुरी गेट पुलिस थाने में किया गया. इस रुटमार्च में नागपुरी गेट के दो पुलिस निरिक्षक, 1 पीएसआई, 24 पुलिसकर्मी, खोलापुरी गेट के 1 पीएसआई, 4 पुलिसकर्मी, सिटीकोतवाली के 1 पीएसआई, 5 पुलिसकर्मी, राजापेठ के 1 पीएसआई, 7 पुलिसकर्मी, यातायात विभाग (पूर्व) के 5 पुलिसकर्मी, यातायात विभाग (पश्चिम) के 1 पीएसआई, 5 पुलिसकर्मी, पुलिस मुख्यालय के 14 पुलिसकर्मी, क्यु,आर.टी. के 6 पुलिसकर्मी, आर.सी.पी. के 1 पीएसआई, 16 पुलिसकर्मी कुल 2 पुलिस निरक्षक, 6 पीएसआई और 86 पुलिस कर्मियों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button