अमरावतीखेल

एकता की भावना रखने रस्सीखेंच स्पर्धा-प्रताप अडसड

विधायक चषक रस्सीखेंच स्पर्धा का चांदूर रेलवे के जिप शाला मैदान पर उद्घाटन

चांदूर रेलवे/दि.9– रस्सीखेंच शक्ति व युक्ति का संगम है. बदलते समय में मैदानी खेल बंद होने से जीवनमान भी घट रहा है. बालसखा भी एक दूसरों से दूर हुये है. निर्वाचन क्षेत्र में पुन: प्राचीन व ओलम्पिक दर्जा प्राप्त खेलों का महत्व बरकरार रहने तथा एकता की भावना रहने के लिए यह रस्सीखेंच स्पर्धा शुरु की है, ऐसा मत विधायक प्रताप अडसड ने व्यक्त किया.

स्थानीय जिला परिषद शाला के मैदान पर रविवार को अरुण अडसड बहुउद्देशीय संस्था, स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय संस्था तथा भाजयुमो व्दारा आयोजित विधायक चषक रस्सीखेंच स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रताप अडसड ने यह प्रतिपादन किया. रविवार को हुई इस स्पर्धा में शेरे हिंद वीर शिवाजी, गौरक्षक दल, न्यू फ्रेंड्स, जय भोले, गोरोबा काका ने पहले राउंड में अपने प्रतिस्पर्धियों को पराजित किया. साथ ही सोमवार को नांदगांव में साई सरदार-रब्बानी के बीच मुकाबला होगा. विधायक प्रताप अडसड चषक के दूसरे दिन जिप शाला के मैदान पर रस्सीखेंच स्पर्धा में अनेक अलग-अलग स्पर्धा हुई. पहले राउंड में दिलिप बाबा, जय बजरंग, खप्ती महाराज, एमके ग्रुप, एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप, न्यू फ्रेंड्स मनीराम, सधन कास्तकार आदि टीमों ने अपनी शक्ति व युक्ति की बाजी लगाकर पहला राउंड जीत लिया.

जबकि शाम को दूसरे राउंड में यह टीमें सफलता की ओर आगे बढी. स्पर्धा में तहसील की 82 टीमों ने सहभाग लिया. समारोह की अध्यक्षता भाजपा तहसील अध्यक्ष बबन गावंडे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में सभापति प्रशांत भेंडे, रावसाहब रोठे, अर्चना रोठे, संजय पुनसे उपस्थित थे. इस समय बंडू भूते, प्रसन्न पाटिल, अजय हजारे, विलास तांडेकर, संदीप सोलंके, पंजाब राउत, समीर भेंडे, केशव बंजारी, निंबा माने, सरिता देशमुख, अपर्णा जगताप, सविता ठाकरे, सुषमा खंडार, बच्चू वानरे, मोनिका वानखडे, गजानन जुनघरे, अमोल वानखडे, सचिन होले, नवीन वाधवानी, प्राविण्य देशमुख, पप्पू भालेराव समेत अनेक लोग उपस्थित थे. एम्पायर के रुप में अशफाक सर, हर्षद मालधुरे, वसंत तिजारे, शिवशंकर बारस्कर आदि ने कामकाज संभाला.

* आज साई सरदार-रब्बानी में मुकाबला
विधायक चषक के तीसरे दिन नांदगांव खंडेश्वर में सोमवार को तहसील की विख्यात 75 टीम सहभागी होने वाली है. पिछले बार की विजेता साई सरदार-रब्बानी के बीच फिर कडा मुकाबला होगा.

Related Articles

Back to top button