अमरावतीमहाराष्ट्र

रोप साइकिल – साहसी झूले का युवा उठा रहे आनंद

चिखलदरा बना थ्री इन वन कॉम्बो पैकेज

* बढ रहा रोजगार भी
* आमझरी में साहसी खेल
चिखलदरा/ दि. 2- वन विभाग ने सर्दी के मौसम में विदर्भ के नंदनवन के रूप में मशहूर चिखलदरा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मनोरंजन के साधन शुरू किए हैं. इनमें झिपलाइन रोप वे, रोप साइकिल, साहसी झूला आदि प्रमुख हैं. जिनका आनंद उठाने के लिए युवाओं की भारी भीड उमड रही है. दो वर्ष से बंद पडे स्कायवॉक का कार्य शुरू हो जाने से भी यहां पर्यटक और व्यापारियों में आनंद का वातावरण है. साहसी खेलों ने हिल स्टेशन का आर्कषण बढा दिया है.
महकमा दे रहा प्रोत्साहन
रोप साइकलिंग को जंगल विभाग बढावा दे रहा हैं. भीमकुंड क्षेत्र में स्काय साइकिल जाइंट स्वींग, झिपलाइन जैसी गतिविधियां शुरू की गई है.
निसर्ग अनुभव मचान
वैराट की ओर जानेवाले लांग पाइंट के समीप कुभीबल्डों में 5 निसर्ग अनुभव मचान बनाए गये हैं. जिसमें रात्रि विश्राम करने की सुरक्षित सुविधा है. इससे रात्रि में मचान पर रूकते हुए विचरण कर रहे प्राणियों को देखा जा सकता है. रोमांचित करनेवाला अनुभव कई लोग सहपरिवार ले रहे हैं. सफारी भ्रमण के साथ गाइड, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध रहने की जानकारी वनाधिकारी यशवंत बहाले ने दी.
50 को मिला रोजगार
* विभागीय वन अधिकारी यशवंत बहाले ले बताया कि साहसी खेलों के लिए पहले स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया गया. अब उनकी देखरेख में यह खेल चल रहे हैं. साहसी खेलों से 40 -50 स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ हैं.
अभी तक पर्यटक सुबह आकर शाम तक सबकुछ पाइंट घूमकर लौटने की तैयारी करता था. अब वन महकमे ने साहसी खेलों की गतिविधियां शुरू कर दी है. पर्यटकों को यहां रोकने में सफलता मिली है. सैलानी अब दो तीन दिनों का प्लान बनाकर चिखलदरा आ रहे हैं. याद दिला दे कि पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हस्ते भीमकुंड में इन खेलों का शुभारंभ किया गया था. किराए की दरें विलंब से निर्धारित होने के कारण इन खेलों को यहां आम लोगों के लिए शुरू करने में थोडा वक्त लगा. वनाधिकारी बहाले ने स्पष्ट किया कि शाला और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को शुल्क में रियायत दी जायेगी.

Back to top button