अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – राज्य के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज का रायगढ स्थित किला शौर्य का प्रतीक है. यहां पर प्रस्तावित रोप वे प्रकल्प को रद्द किया जाए ऐसी मांग स्वराज्य शिवभक्त व शिवकन्या ग्रुप महाराष्ट्र राज्य द्बारा की गई है. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि रायगढ किला छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य का प्रतीक है. यहां पर रोप वे का निर्माण किया गया तो परिसर के लिए ठीक नहीं होगा. रोप वे की बजाय किले पर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाए, किले के दरवाजे, खिडकियों तथा गुफाओं की सफाई की जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय स्वराज्य शिवभक्त प्रथमेश मलसने, तेजस वानखडे, ऋषिकेश आठवले, तनीत बोंडे, शिवकन्य ग्रुप की जिलाध्यक्ष वैष्णवी अब्रुक, ऋतुजा निंभोरकर, नेहा पुंड, राजेश्वरी तायडे, वैष्णवी सावरकर आदि उपस्थित थे.