रूसा योजनांतर्गत विद्यापीठ को 5 करोड रूपयों की निधी मंजूर
अमरावती/दि.9– राष्ट्रीय शिक्षा अभियान (रूसा) अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के लिए भौतिक सुविधा घटक अंतर्गत 5 करोड रूपये की निधी मंजूर की गई है. जिसके संदर्भ में उच्च व तंत्रशिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में अध्यादेश जारी किया गया.
बता दें कि, रूसा अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से 60 फीसद व राज्य सरकार की ओर से 40 फीसद निधी दी जाती है. इससे पहले संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को रूसा योजना अंतर्गत भौतिक सुविधाओं के लिए 20 करोड रूपये की निधी मान्य की गई थी. जिसमें से सन 2018-19 में 10 करोड रूपयों की पहली किश्त विद्यापीठ को प्राप्त हुई. जिसके जरिये विवि प्रशासन द्वारा विद्यापीठ परिसर में कई भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. वहीं अब शेष 10 करोड में से 5 करोड रूपयों की निधी सरकार की ओर से मंजूर कराई गई है. जिसके जरिये विद्यापीठ में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान की जा सके और इस जरिये विद्यार्थियों का विकास हो सके. इस कार्य हेतु रासायनिक तंत्रशास्त्र विभाग के रूसा समन्वयक, अभियांत्रिकी विकास विभाग, वित्त विभाग आदि विभागों के विभाग प्रमुखों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.