अमरावतीमहाराष्ट्र

रोशन अग्रवाल का तहसील अध्यक्ष पद पर चयन

अमरावती/दि.2सागर तुलशान की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महाराष्ट्र प्रांत की दर्यापुर तहसील कार्यकारिणी गठित की गई. तहसील अध्यक्ष पद पर भाईजी मोबाइल गैलरी के रोशन अग्रवाल का निर्विरोध चयन हुआ. उपाध्यक्ष दिपेश अग्रवाल, सचिव कपिल मित्तल, कार्याध्यक्ष गोकुल अग्रवाल,कार्यकारी सदस्य मयूर खेतान तथा मार्गदर्शक के तौर पर एड. दिलीप अग्रवाल, मोहन कुमार झुनझुनवाला का चयन किया गया. नागरिकों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन किया. अध्यक्ष रोशन अग्रवाल ने आगामी वर्ष में विविध सामाजिक उपक्रम चलाने का मानस व्यक्त किया.

Back to top button