अमरावती

जमील कॉलोनी प्रभाग 7 का रोस्टर बदला जाए

शहर कांग्रेस कमेटी सचिव निसार खान की मांग

अमरावती/ दि.7 – जमील कॉलोनी प्रभाग 7 में मनपा चुनाव हेतु निकाले गए रोस्टर में दो महिला व एक पुरुष इस प्रकार का रोस्टर निकला हैं. जमील कॉलोनी का रोस्टर बदला जाए ऐसी मांग शहर कांगे्रस कमेटी सचिव निसार खान ने मनपा से की हैं. निसार खान ने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, जमील कॉलोनी प्रभाग 7 में दो महिला व एक ओपन पुरुष का रोस्टर निकाला गया है, इसके पहले भी इसी प्रकार का रोस्टर निकाला गया था. किंतु प्रभाग में इस तरह के रोस्टर से पुरुषों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा हैं. जिसमें रोस्टर बदलकर दो पुरुष व एक महिला किया जाए, ताकी पुरुषों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.

Back to top button