अमरावती

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन का शानदार पदग्रहण

राजेश खंडेलवाल ने संवारा अध्यक्ष पद का पदभार

अमरावती/दि.3 – शहर के सबसे बडे क्लब रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन का शानदार पदग्रहण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. डिस्ट्रीक 3030 ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिटडाउन अपने सामाजिक कार्यों को लेकर जाना-माना क्लब है. इसके 44वें पदग्रहण में अध्यक्ष पद की शपथ शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश खंडेलवाल ने ली. सचिव पद पर जयंत गंगावानी, पप्पु गगलानी, कोषाध्यक्ष पद पर आशिष गाताडे ने अपना कार्यभार संभाला.
वर्ष 2021-22 को सफलतम अंजाम देते हुए तत्कालीन अध्यक्ष आनंद दशपुते ने कठिण समय में भी अधिकाधिक प्रकल्प लेने का अपना सफर मंच के सामने रखा. रोटरी के वर्ल्ड प्रेसिडेंट शेखर मेहता के आतिथ्य का सौंभाग्य मिलना यह इस वर्ष की सर्वोत्तम उपलब्धि थी. सचिव श्रीकांत मानकर ने पूरे वर्ष का लेखाजोखा सभा में रखा. असिस्टंट गवर्नर आशिष हरकुट ने सभा को संबोधित करते हुए हमेशा अपना पूरा सहयोग देने का विश्वास व्यक्त कर डिस्टीक गवर्नर का संदेश सुनाया. शपथविधि अधिकारी पूर्व प्रांतपाल किशारे केडिया ने अपने अनुभव सांझा करते हुए देश विदेश के अलग-अलग सस्मरण सुनाएं. उन्होंने युवाओं को सभी अधिवेशन में भाग लेने प्रोत्साहित किया. मुख्य अतिथि एड. दिनेश शर्मा ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया. सफलता के सात कदम ऐसी पुस्तक के लेखक तथा अपने भाषण शैली से मशहूर दिनेश शर्मा ने सामाजिक सेवा जिस तरह व्यक्तित्व को तराशती है. इस पर अपना उद्बोधन दिया. अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने अपने जीवन के बेहतरीन अनुभव श्रोताओं के बीच रखे और हर किसी को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. लगभग 2 घंटे चले इस कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन सीए राजेश चांडक व नितीन कक्कड ने किया. क्लब के गवर्निंग बोर्ड में भी सभी सदस्यों का समावेश है. सलाहकार समिति में मुकेश गगलानी, गोपी भामोरे, आर.बी. सिकची, राजु मुंधडा का समावेश है.

Related Articles

Back to top button